राजनीति: मैंने नहीं कहा 'पाकिस्तान से बात होनी चाहिए' तारिक हमीद कर्रा ने दी सफाई

मैंने नहीं कहा पाकिस्तान से बात होनी चाहिए  तारिक हमीद कर्रा ने दी सफाई
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना पर जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने सोमवार को सफाई दी कि उन्होंने यह कभी नहीं कहा कि "पाकिस्तान के साथ बात होनी चाहिए"।

जम्मू, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना पर जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने सोमवार को सफाई दी कि उन्होंने यह कभी नहीं कहा कि "पाकिस्तान के साथ बात होनी चाहिए"।

मीडिया ने जब कर्रा से पूछा कि वह कह रहे हैं कि पाकिस्तान के साथ वार्ता होनी चाहिए, तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भड़क गए। उन्होंने कहा, "मैंने कभी नहीं कहा। हमारे नेता और सांसद राहुल गांधी ने पहले ही कह दिया है कि वह इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं। भारत सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उनके साथ हैं। मैंने कभी नहीं कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत होनी चाहिए।"

कर्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी सफाई दी। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, "मैं पहलगाम हत्याकांड पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा अपनाए गए रुख को दोहराता हूं कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस महत्वपूर्ण मोड़ पर सरकार के साथ एकजुट है। राष्ट्रीय हित और संप्रभुता से जुड़े मामलों में हम सभी आवश्यक और उचित कार्रवाई के लिए अपना पूरा समर्थन देते हैं। देश की अखंडता की रक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए।”

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता ने एक निजी टेलीविजन चैनल पर कहा था, "मैं दोनों पक्षों से अनुरोध करता हूं कि वे संयम बनाए रखें। जो भी करना है, बातचीत के माध्यम से किया जाना चाहिए। दोनों देशों को अब और तबाही की ओर नहीं धकेला जाना चाहिए।"

पहलगाम हमले को लेकर सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया था, जिसमें कुछ राजनीतिक दलों द्वारा इस बात पर जोर दिया गया था कि भारत को पाकिस्तान के साथ बात करनी चाहिए।

अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) विधायक खुर्शीद अहमद शेख भी पाकिस्तान के साथ वार्ता करने की बात कह चुके हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेना सरकार का काम है कि वह किस तरह से पाकिस्तान को जवाब देना चाहती है। सरकार ने कई फैसले भी लिए हैं, लेकिन बातचीत भी होनी चाहिए, बातचीत से मसले का हल हो सकता है।

कांग्रेस नेता निजामुद्दीन भट्ट ने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत सरकार फैसला लेगी। लेकिन, बातचीत का एक विकल्प भी खुला रखा जाना चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 April 2025 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story