संस्कृति: बुंदेलखंड स्वास्थ्य और शिक्षा के मामले में अग्रणी होगा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

बुंदेलखंड स्वास्थ्य और शिक्षा के मामले में अग्रणी होगा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि बुंदेलखंड पिछड़ा नहीं रहेगा, बल्कि स्वास्थ्य और शिक्षा के मामले में अग्रणी होगा।

छतरपुर, 3 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि बुंदेलखंड पिछड़ा नहीं रहेगा, बल्कि स्वास्थ्य और शिक्षा के मामले में अग्रणी होगा।

उन्होंने सोमवार को पत्रकारों से बीते दिनों बागेश्वर धाम में आयोजित समारोह की चर्चा करते हुए कहा कि बुंदेलखंड के लिए यह सबसे बड़ा आयोजन था। बुंदेलखंड की एक नई यात्रा प्रारंभ हो रही है। अब बुंदेलखंड स्वास्थ्य और शिक्षा के मामले में सबसे आगे होगा। हम इसी नई विचारधारा के साथ बुंदेलखंड के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। हमारा बुंदेलखंड पिछड़ा न रहे, समृद्ध रहे, खुशहाल रहे, हरा भरा बना रहे, यही हमारा प्रयास है।

बीते दिनों बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल के शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए और 251 कन्याओं के विवाह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची थीं। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर शास्त्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बागेश्वर धाम के पूरे परिवार एवं सभी सेवादार जो प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सेवा करते रहे, कुछ लोग तन से पहुंच पाए, कुछ लोग केवल मानसिक जुड़े रहे। पूरे देश और विश्व के लोगों ने छठवां बुंदेलखंड महोत्सव 26 फरवरी महाशिवरात्रि को 251 सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव को संपन्न करवाया, सभी का साधुवाद।

बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का पीएम मोदी के हाथों हुए शिलान्यास की पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा तारीफ करने पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उन्हें साधुवाद, बहुत-बहुत धन्यवाद। कभी भी समय मिलता है तो हमारा संवाद होता रहता है। निश्चित रूप से जो यह कार्य बुंदेलखंड के लिए हो रहा है, यह सभी के हित के लिए है, राष्ट्र के हित के लिए है।

रमजान को लेकर उन्होंने कहा कि अपने-अपने धार्मिक आयोजनों को मनाने की स्वतंत्रता है। भारत 1947 में आजाद हो गया था। यहां पर सबको अपनी धार्मिक गतिविधियों में सम्मिलित होने की, अपने-अपने मजहब, अन्य मजहब जो हैं, उन मजहबों को अपने प्रचार-प्रसार की सबको आजादी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 March 2025 10:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story