राजनीति: बवाल के बाद कांग्रेस का विवादास्पद पोस्टर सोशल मीडिया से 'गायब'

बवाल के बाद कांग्रेस का विवादास्पद पोस्टर सोशल मीडिया से गायब
कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक विवादास्पद पोस्टर जारी किया था। विवाद गहराने के बाद पोस्ट अब डिलीट कर दिया गया है। इस पोस्ट के जरिए कांग्रेस ने पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया था।

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक विवादास्पद पोस्टर जारी किया था। विवाद गहराने के बाद पोस्ट अब डिलीट कर दिया गया है। इस पोस्ट के जरिए कांग्रेस ने पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया था।

पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर को एक अनोखे और विवादास्पद तरीके से दर्शाया गया था। इसमें प्रधानमंत्री के शरीर को हटाकर केवल उनके कपड़े दिखाए गए थे और उसके साथ एक संदेश लिखा था, 'जिम्मेदारी के समय गायब।' यह पोस्ट सीधे तौर पर पहलगाम हमले के बाद आयोजित सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी की अनुपस्थिति पर कटाक्ष करता था।

इस पोस्ट के सामने आने के बाद इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं। सोशल मीडिया यूजरों और भाजपा नेताओं ने इसे अपमानजनक और असंवेदनशील बताया था। राजनीतिक गलियारों में हलचल मचने के बाद अब कांग्रेस ने पोस्ट को डिलीट कर दिया है। कांग्रेस की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है कि पोस्ट को क्यों हटाया गया।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उस पोस्टर को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया था। उन्होंने एक वीडियो जारी कर इसे आतंकी मानसिकता से जोड़ते हुए कहा कि कांग्रेस "मोदी विरोध करते-करते देश विरोध पर उतर आई है"।

पूनावाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए विपक्षी दल पर पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करने, जैसे उन्हें "हिटलर" कहने या "कब्र खोदने" की बात करने का भी आरोप लगाया। पूनावाला ने कांग्रेस के नेताओं पर पाकिस्तान को "क्लीन चिट" देने और आतंकवाद से जुड़ी मानसिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर, रॉबर्ट वाड्रा, तारिक कर्रा, सिद्धारमैया और विजय वडेट्टीवार जैसे लोग बार-बार पाकिस्तान समर्थक बयान दे रहे हैं। जब देश को एकजुट होने की जरूरत है, तब कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है और आतंकी कृत्यों को बढ़ावा देने वाले चित्र साझा कर रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 April 2025 10:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story