बॉलीवुड: ‘2025 मेहनत और कहानी कहने के जुनून का नतीजा’, अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर बोले अली फजल
![‘2025 मेहनत और कहानी कहने के जुनून का नतीजा’, अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर बोले अली फजल ‘2025 मेहनत और कहानी कहने के जुनून का नतीजा’, अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर बोले अली फजल](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/202502043318260.jpeg)
मुंबई, 4 फरवरी (आईएएनएस) अभिनेता अली फजल के पास इस साल बॉलीवुड, ओटीटी, हॉलीवुड और साउथ के कई प्रोजेक्ट हैं। अभिनेता ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि 2025 में उन्हें सालों की मेहनत का नतीजा मिलेगा।
अपने बेहतरीन प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए अली फजल ने कहा, "2025 में सालों की मेहनत का नतीजा मिलेगा। मैं इस साल जिन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन रहा हूं, उन्हें लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।"
अली फजल इस साल अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन दिनो’, ‘मिर्जापुर: द मूवी’ के साथ निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म ‘ठग लाइफ’ जैसे प्रोजेक्ट में नजर आएंगे। ओटीटी की बात करें तो अली राज और डीके की पीरियड ड्रामा सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड’ में नजर आएंगे।
अली फजल के पास आमिर खान की फिल्म ‘लाहौर 1947’ है, जिसमें उनके साथ सनी देओल नजर आएंगे। इसके साथ ही अली फजल के पास फोएबे वालर-ब्रिज के साथ हॉलीवुड फिल्म ‘रूल ब्रेकर्स’ भी है।
अभिनेता ने कहा, “मेट्रो की कहानियों से मिर्जापुर की दुनिया में कदम रखने से लेकर ‘ठग लाइफ’ में मणिरत्नम सर के साथ काम करने के अनुभव के साथ यह साल रचनात्मक रूप से समृद्ध यात्रा रही है।“
भारत में ओटीटी स्पेस पर बेहतरीन काम कर रहे राज और डीके का साथ ‘रक्त ब्रह्मांड’ जैसे प्रोजेक्ट के लिए साथ काम करना एक रोमांचक अनुभव रहा।“
अभिनेता ने आगे कहा, “ ‘लाहौर 1947’ के साथ मैं सनी देओल के साथ और आमिर खान के प्रोडक्शन के तहत काम करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं और रूल ब्रेकर्स एक ड्रीम प्रोजेक्ट है।
अली के लिए प्रत्येक प्रोजेक्ट उन्हें चुनौती देता है। अभिनेता ने कहा, "इनमें से हर एक प्रोजेक्ट मुझे नए तरीके से चुनौती देती है और मैं उन्हें दुनिया भर के दर्शकों के सामने लाने के लिए उत्सुक हूं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Feb 2025 2:15 PM IST