अन्य खेल: प्रो कबड्डी दिग्गज अनूप कुमार, अजय ठाकुर मेलबर्न रेड के लिए करेंगे वापसी
मेलबर्न, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) पहली बार ऑस्ट्रेलिया में "पीकेएल मेलबर्न रेड" इवेंट के जरिए कबड्डी का जादू दिखाने जा रही है। यह ऐतिहासिक आयोजन शनिवार को जॉन केन एरीना में होगा, जो पीकेएल सीजन 11 के फाइनल से एक दिन पहले आयोजित किया जाएगा।
इस इवेंट में जबरदस्त कबड्डी मुकाबले देखने को मिलेंगे, जहां चार दमदार टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें पीकेएल ऑल स्टार मेवरिक्स, पीकेएल ऑल स्टार मास्टर्स और प्रो कबड्डी ऑल स्टार्स शामिल होंगी, जो भारत के बेहतरीन कबड्डी खिलाड़ियों की टीमें हैं। इनके साथ मुकाबला करेगी ऑस्ट्रेलिया की स्टार-स्टडेड टीम ऑसी रेडर्स। यह अनोखा इवेंट कबड्डी का रोमांच बढ़ाने वाला होगा।
अजय ठाकुर, प्रदीप नरवाल, अनूप कुमार, राकेश कुमार, मनिंदर सिंह और सचिन तंवर जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस इवेंट में भाग लेंगे। दर्शकों को सीमाओं से परे एक रोमांचक और जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद है।
पीकेएल लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, "मेलबर्न जैसे विश्व प्रसिद्ध खेल नगर में पीकेएल प्रदर्शन के लिए आमंत्रित होना हमारे लिए गर्व की बात है। पीकेएल मेलबर्न रेड, कबड्डी की बढ़ती लोकप्रियता और इसके वैश्विक स्तर पर पहचान बनाने का प्रतीक है। सीजन 11 की टॉप फेज में यह इवेंट हमारी लीग की ताकत और कबड्डी के विश्व स्तरीय खेल होने का प्रदर्शन करने का शानदार मौका है।"
पीकेएल मेलबर्न रेड के लिए टीमें:
पीकेएल ऑल स्टार मेवरिक्स
अजय ठाकुर (रेडर/कैप्टन), दीपक हुडा (रेडर), आदेश (रेडर), राकेश (रेडर), प्रदीप नरवाल (रेडर), नितिन रावल (लेफ्ट कॉर्नर + रेडर), आदित्य पोवार (लेफ्ट कॉर्नर), नितेश कुमार (राइट) कॉर्नर), मयूर कदम (राइट कवर), प्रियांक चंदेल (लेफ्ट कवर), नितिन (लेफ्ट कॉर्नर), सचिन (रेडर)।
कोच: ई. भास्करन
पीकेएल ऑल स्टार मास्टर्स
राकेश कुमार (रेडर/कैप्टन), अनुप कुमार (रेडर), सुकेश हेगड़े (रेडर), जय भगवान (रेडर), मनिंदर सिंह (रेडर), जीवा कुमार (लेफ्ट कवर), संदीप नरवाल (राइट कवर), विशाल भारद्वाज (लेफ्ट) कॉर्नर), सौरभ नंदल (राइट कॉर्नर), मोहित (राइट कवर), रण सिंह (राइट/लेफ्ट कॉर्नर), नितेश (लेफ्ट कॉर्नर)।
कोच: बी.सी. रमेश
प्रो कबड्डी ऑल स्टार्स
अनुप कुमार (रेडर/कैप्टन), राकेश कुमार (रेडर), सुकेश हेगड़े (रेडर), जय भगवान (रेडर), मनिंदर सिंह (रेडर), जीवा कुमार (लेफ्ट कवर), संदीप नरवाल (राइट कवर), विशाल भारद्वाज (लेफ्ट) कॉर्नर), सौरभ नंदल (राइट कॉर्नर), मोहित (राइट कवर), नितेश (लेफ्ट कॉर्नर)।
कोच: ई. भास्करन
ऑसी रेडर्स
जोश कैनेडी (लेफ्ट इन/रेडर/कैप्टन), मार्क मर्फी (कॉर्नर/रेडर), डैन हैनेबेरी (लेफ्ट कॉर्नर), ब्रेट डेलेडियो (रेडर), बेन नुगेंट (सेंटर/रेडर), बिली गोवर्स (लेफ्ट कॉर्नर/रेडर), माइकल हिबर्ड (लेफ्ट कॉर्नर), ट्रेंट मैकेंजी (राइट इन), डायसन हेपेल (रेडर/लेफ्ट कॉर्नर), लियाम शील्स (राइट इन) कॉर्नर/रेडर)।
कोच: कैम्पबेल ब्राउन
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Dec 2024 5:08 PM IST