खेल: गुजरात ने टॉस जीतकर दिल्ली के खिलाफ गेंदबाजी चुनी

अहमदाबाद, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शनिवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
यह अहमदाबाद की एक गर्म दोपहर है। पिच नंबर छह पर यह मैच खेला जाएगा। बाउंड्री की लंबाई 58 से 73 मीटर है। सामने की तरफ़ बाउंड्री एक एंड से बहुत बड़ी (70 मीटर) से अधिक और दूसरी तरफ औसतन 60 मीटर है। स्क्वेयर बाउंड्री की औसत 65 मीटर है। यह बल्लेबाजी विकेट है और इस पर एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतने के बाद बताया कि उनकी टीम में कोई बदलाव नहीं है, वहीं कैगिसो रबाडा को अभी वापस आने में 10 और दिन लग जाएंगे।
दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करते, लेकिन थोड़ा कंफ्यूज भी थे क्योंकि गर्मी बहुत अधिक है। इसलिए वे टॉस जीतकर खुश हैं। उनकी टीम में खराब फॉर्म में चल रहे जेक फ्रेजर मैकगर्क नहीं हैं।
टीमें :
दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार
बेंच: जेक फ्रेजर मैकगर्क, समीर रिजवी, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फ़रेरा, दुष्मंत चमीरा
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, प्रसिद्ध कृष्णा, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, अरशद खान, इशांत शर्मा
बेंच: शेरफेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, वाशिंगटन सुंदर, करीम जन्नत
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 April 2025 3:23 PM IST