मनोरंजन: फैंस मेरे लिए बेशकीमती, उनके प्यार से सजा मेरा मेकअप रूम अबरार काजी

फैंस मेरे लिए बेशकीमती, उनके प्यार से सजा मेरा मेकअप रूम  अबरार काजी
फेमस टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर है। इसमें राजवंश की भूमिका में एक्टर अबरार काजी नजर आ रहे हैं, उनके काम को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। एक्टर रियल लाइफ में काफी बिंदास हैं। वह अपने मेकअप रूम को अपना घर कहते हैं।

मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)। फेमस टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर है। इसमें राजवंश की भूमिका में एक्टर अबरार काजी नजर आ रहे हैं, उनके काम को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। एक्टर रियल लाइफ में काफी बिंदास हैं। वह अपने मेकअप रूम को अपना घर कहते हैं।

एक्टर ने मेकअप रूम को फ्रेम, छोटे-छोटे गिफ्ट, स्लैम बुक और फैंस द्वारा दिए गए गिफ्ट से सजाया हुआ है।

अबरार ने रूम के कोने में एक टेबल और कुर्सी रखी हुई है। यहां वह खाना खाते हैं और अपने खाली समय में स्केच करते हैं।

इस पर अबरार ने कहा, "सेट पर मेरा मेकअप रूम वह जगह है, जहां मैं बिजी शूटिंग शेड्यूल के बीच अपने लिए समय निकाल पाता हूं। इसलिए, यह मेरे लिए सबसे कंफर्ट जगह है। इसे बेहद प्यार से सजाया गया है। मैंने इनमें उन चीजों का इस्तेमाल किया है, जो मेरे फैंस अक्सर मुझे गिफ्ट के रूप में देते हैं।''

उन्होंने कहा, ''वे मेरे लिए जो कुछ भी करते हैं, मैं उसकी कद्र करता हूं। उन्हें और उनके प्यार को देखकर, मैं और ज्यादा मेहनत करने और अपने किरदार को और बेहतरीन ढंग से निभाने के लिए प्रेरित महसूस करता हूं, सिर्फ उनके प्यार के लिए। मेरे फैंस मेरे लिए बेशकीमती हैं, इसलिए, उनका प्यार मेरे मेकअप रूम में हर जगह है।''

'कुमकुम भाग्य' में हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया कि राजवंश और पूर्वी (राची शर्मा) एक-दूसरे से प्यार करने लगे हैं। अब मोनिशा (सृष्टि जैन) क्या करेगी? क्या वह राजवंश का दिल वापस जीत पाएगी?

बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत एकता कपूर द्वारा निर्मित 'कुमकुम भाग्य' में पहले श्रीति झा और शब्बीर अहलूवालिया लीड रोल में थे।

वर्तमान में, शो में मुग्धा चापेकर, कृष्णा कौल, राची शर्मा और अबरार काजी हैं।

यह जेन ऑस्टेन के नोवेल सेंस एंड सेंसिबिलिटी पर आधारित है।

'कुमकुम भाग्य' जी टीवी पर प्रसारित होता है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अबरार को शो 'गठबंधन', 'ये है चाहतें' और वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के लिए जाना जाता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 July 2024 11:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story