दुर्घटना: नागपुर फैक्ट्री में विस्फोट, चार महिलाओं समेत पांच की मौत

नागपुर  फैक्ट्री में विस्फोट, चार महिलाओं समेत पांच की मौत
महाराष्ट्र के वाद्धामना कस्बे में गुरुवार को विस्फोटक बनाने वाली एक कंपनी में विस्फोट हो गया। इस घटना में कम से कम पांच मजदूरों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।

नागपुर, 13 जून (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के वाद्धामना कस्बे में गुरुवार को विस्फोटक बनाने वाली एक कंपनी में विस्फोट हो गया। इस घटना में कम से कम पांच मजदूरों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

अमरावती-नागपुर रोड पर स्थित चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में दोपहर करीब 12 बजे विस्फोट हुआ।

नागपुर के पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल ने मीडिया को बताया, "इस त्रासदी में चार महिलाओं समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। पुलिस दल जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।"

चश्मदीदों ने बताया, "विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। विस्फोट के बाद आग लग गई और आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया। इससे आसपास के लोग घबरा गए। सूचना मिलने के बाद पास के हिंगना थाने की टीम और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा।"

इस हादसे में मरने वालों की पहचान पन्नालाल बंदेवार (50), वैशाली क्षीरसागर (20), प्राची फाल्के (20), प्रांजलि मोर्डे (22) और मोनाली अलोनी (27) के रूप में हुई है।

आठ घायलों में कई महिलाएं शामिल हैं। घायलों में एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है।

पिछले छह महीनों में नागपुर में यह दूसरी बड़ी त्रासदी है। दिसंबर 2023 में सोलर एक्सप्लोसिव लिमिटेड फैक्ट्री में हुए विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Jun 2024 8:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story