बॉलीवुड: 24 साल बाद भारत लौटीं ममता कुलकर्णी, फैंस बोले- 'स्वागत है आपका'

24 साल बाद भारत लौटीं ममता कुलकर्णी, फैंस बोले- स्वागत है आपका
90 के दशक की सनसनी ‘करण अर्जुन’ फेम खूबसूरत अभिनेत्री ममता कुलकर्णी 24 साल बाद भारत लौट चुकी हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर खुशी जाहिर की। अभिनेत्री की वापसी पर उनके फैंस भी बेहद उत्साहित नजर आए।

मुंबई, 4 दिसंबर (आईएएनएस) । 90 के दशक की सनसनी ‘करण अर्जुन’ फेम खूबसूरत अभिनेत्री ममता कुलकर्णी 24 साल बाद भारत लौट चुकी हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर खुशी जाहिर की। अभिनेत्री की वापसी पर उनके फैंस भी बेहद उत्साहित नजर आए।

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर ममता कुलकर्णी ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। वीडियो में भावुक अभिनेत्री ममता कहती नजर आ रही हैं, “ हेलो दोस्तों, मैं ममता कुलकर्णी हूं और मैं 24 साल बाद भारत, मुंबई, आमची मुंबई आई हूं।”

अभिनेत्री ने बताया, “साल 2000 में भारत से बाहर की अपनी पूरी यात्रा को लेकर मैं बहुत भावुक हूं और अब ठीक 2024 में मैं यहां हूं और मैं वाकई बहुत खुश हूं। मुझे नहीं पता कि इसे कैसे व्यक्त करूं, मैं भावुक हूं। दरअसल, जब फ्लाइट लैंड हुई या फ्लाइट लैंड होने से पहले मैं अपने इर्द गिर्द देख रही थी। मैंने सालों बाद अपने देश को ऊपर से देखा और वो वक्त मेरे लिए खास था, मैं भावुक थी। मेरीआंखों में आंसू थे। मैंने जब अपना पैर इंटरनेशनल मुंबई एयरपोर्ट पर रखा तो मैं अभिभूत हो गई।

हालांकि, अभिनेत्री ने अपने भारत आने के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया है। ‘वक्त हमारा है’ फेम ममता कुलकर्णी ने फिल्म इंडस्ट्री को क्रांतिवीर, करण अर्जुन, सबसे बड़ा खिलाड़ी, आंदोलन और बाजी जैसी सफल फिल्में दीं।

ममता की 1995 में रिलीज शाहरुख खान, सलमान खान, काजोल, राखी स्टारर करण अर्जुन 22 नवंबर को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई। राकेश रोशन के निर्देशन में तैयार फिल्म का ट्रेलर ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Dec 2024 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story