राजनीति: जुमे की नमाज के बाद आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए शांति की हो दुआ फरंगी महली

जुमे की नमाज के बाद आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए शांति की हो दुआ  फरंगी महली
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में कई लोगों की जान चली गई। इस हमले को लेकर देशभर में गुस्सा और आक्रोश है। भारत के अलग-अलग शहरों में इसे लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं, इस मामले को लेकर लखनऊ ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने जुमा की नमाज के दौरान तमाम इमामों से मृतकों के लिए दुआ की अपील की है।

लखनऊ, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में कई लोगों की जान चली गई। इस हमले को लेकर देशभर में गुस्सा और आक्रोश है। भारत के अलग-अलग शहरों में इसे लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं, इस मामले को लेकर लखनऊ ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने जुमा की नमाज के दौरान तमाम इमामों से मृतकों के लिए दुआ की अपील की है।

इमाम खालिद रशीद फरंगी महली ने एक जारी बयान में कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जो दहशतगर्दी की घटना हुई है, उसने पूरे देश के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। हर इंसान इस घटना से दुखी है। जिनके घरों के लोग इस हमले का शिकार हुए, वे और दुखी हैं। जो घायल हुए हैं, उनके परिवार के लोग भी परेशानी में हैं। जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, हमारी सरकार से मांग है कि दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी और सख्त सजा दी जाए, ताकि वे ऐसी हरकत भविष्य में न कर सकें।

उन्होंने कहा कि तमाम इमामों और हजरातों से अपील करता हूं कि आज जुमे की नमाज के बाद इस घटना में मारे गए लोगों के लिए शांति की दुआ करें। अपने मुल्क की हर तरह से दहशतगर्दी से हिफाजत के लिए और जो इस हादसे का शिकार हुए हैं, उनके घरवालों के साथ हमदर्दी, जो घायल हैं, उन्हें जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ की जाए। इसके अलावा यह भी दुआ हो कि हमारे मुल्क को हर तरह की हिंसा से हमेशा के लिए निजात दिलाएं। क्योंकि आज जुमे के दिन को बहुत ही मुबारक माना जाता है। इसमें हुई दुआ को ईश्वर स्वीकार करते हैं। इस कारण इन दुआओं को जरूर शामिल किया जाए।

--आईएएनएस

विकेटी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 April 2025 12:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story