बॉलीवुड: बोमन ईरानी ने शेयर की जन्मदिन पर बचपन की झलक, कहा- अभी भी 9 साल के बच्चे जैसा दिमाग है

बोमन ईरानी ने शेयर की जन्मदिन पर बचपन की झलक, कहा- अभी भी 9 साल के बच्चे जैसा दिमाग है
फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल अभिनेता बोमन ईरानी ने अपने जन्मदिन पर मिल रही शुभकामनाओं के लिए फैंस को धन्यवाद दिया है। अभिनेता ने बचपन की झलक के साथ खूबसूरत लाइन्स को भी सोशल मीडिया पर उतारा है।

मुंबई, 2 दिसंबर (आईएएनएस) । फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल अभिनेता बोमन ईरानी ने अपने जन्मदिन पर मिल रही शुभकामनाओं के लिए फैंस को धन्यवाद दिया है। अभिनेता ने बचपन की झलक के साथ खूबसूरत लाइन्स को भी सोशल मीडिया पर उतारा है।

ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बचपन की तस्वीर के साथ आज की तस्वीर जोड़ते हुए ‘वेलडन अब्बा’ फेम बोमन ईरानी ने कैप्शन में लिखा, “मेरे पास अभी भी 9 साल के बच्चे जैसा दिमाग है, यह 65 वर्षीय व्यक्ति जब भी बच्चे को देखता है तो बीते सालों को देखकर आश्चर्य में पड़ जाता है। सभी अनुभवों के लिए आभारी हूं (इनमें गलतियां भी शामिल हैं) और आश्चर्य होता है कि मैं दुनिया में सबसे तो मिला भी नहीं हूं, इसके बावजूद मुझे इतना प्यार कैसे मिलता है। मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि धन्यवाद और मेरी किस्मत को आशीर्वाद दें।“

बोमन ईरानी ने फिल्म इंडस्ट्री को ‘थ्री इडियट्स’, ‘वेलडन अब्बा’, 'डंकी', 'मुन्ना भाई एमबीबीएस', 'दिलवाले', 'परमाणु द स्टोरी ऑफ पोखरण', 'डॉन', 'स्टूडेंट ऑफ दी ईयर', 'जॉली एलएलबी', 'कॉकटेल', 'फरारी की सवारी', 'हाउसफुल', 'कमबख्त इश्क', 'किस्मत कनेक्शन', 'फरारी की सवारी', 'खोसला का घोसला', 'लव ब्रेकअप जिंदगी', 'दोस्ताना', 'युवराज' 'सॉरी भाई ' जैसी सफल फिल्में दीं। ईरानी बॉलीवुड के साथ ही साउथ और मराठी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू चला चुके हैं।

इस बीच बता दें कि शानदार एक्टिंग से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम पर पहुंचे अभिनेता बोमन ईरानी का जन्म 1959 में मुंबई में हुआ था। अभिनेता 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में अपने शानदार काम से मशहूर हो गए। इसके बाद 'डॉक्टर अस्थाना' ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Dec 2024 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story