मानवीय रुचि: पंजाब हंडिआया नगर पंचायत में वार्ड नंबर 6 से आप उम्मीदवार गुरमीत सिंह वाबा ने दर्ज की जीत
बरनाला, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। बरनाला के हंडिआया नगर पंचायत में वार्ड नंबर 6 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरमीत सिंह वाबा ने शानदार जीत दर्ज की है।
गुरमीत सिंह को 204 वोट मिले हैं जबकि उनके विरोधी भाजपा प्रत्याशी को 142 वोट मिले हैं। इस तरह गुरमीत सिंह ने 62 वोटों के अंतर से चुनाव में जीत दर्ज की है।
कुछ दिन पहले गुरमीत सिंह ने भाजपा का दामन छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। वह बीजेपी के तीन बार जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं साथ ही हंडियाया से दो बार पार्षद रहे हैं।
जीत के बाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह जीत जनता की जीत है। मैं इस जीत के लिए समाज के हर वर्ग का आभार जताता हूं। जनता ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उस पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूगां। मेरा लक्ष्य हंडियाया वार्ड के विकास को प्राथमिकता देना और जनता के हित में काम करना है।
वहीं हंडिआया नगर पंचायत चुनाव में वार्ड नंबर 1 से आजाद प्रत्याशी वीरपाल कौर 80 वोट से जीते हैं। वार्ड नंबर 2 से आप प्रत्याशी रूपी कौर 40 वोट से जीते। वार्ड नंबर 3 से आजाद प्रत्याशी मंजू रानी ने जीत दर्ज की है। वार्ड नंबर 4 से आप प्रत्याशी चरनो ने जीत दर्ज की है।
वार्ड नंबर 5 से आप प्रत्याशी रेशमा चुनाव ने जीत दर्ज की है। वार्ड नंबर 8 से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप ताजपुरिया एक वोट से चुनाव जीते हैं। वहीं वार्ड नंबर 9 से आप पार्टी के प्रत्याशी विसावा सिंह 132 वोट से जीते हैं। वार्ड नंबर 10 नंबर से आप प्रत्याशी हरप्रीत कौर ने जीत का झंडा बुलंद किया है। वहीं वार्ड नंबर 11 आप प्रत्याशी सरबजीत कौर ने चुनाव जीता है। वार्ड नंबर 12 आप प्रत्याशी बलबीर सिंह और वार्ड नंबर 13 आप प्रत्याशी अमर दास ने जीत दर्ज की है।
पंजाब में 5 नगर निगम के साथ-साथ राज्य की 44 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 4 बजे समाप्त हो गया। राज्य में कुल 3,336 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस बार चुनाव में कुल 37.32 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 19.55 लाख पुरुष और 17.76 लाख महिला मतदाता शामिल हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Dec 2024 12:01 AM IST