राजनीति: योगानंद शास्त्री ने फिर थामा कांग्रेस का दामन, 3 बार रह चुके हैं विधायक
नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और तीन बार विधायक रहे योगानंद शास्त्री ने एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उन्होंने लंबे समय तक कांग्रेस में रहने के बाद 2020 में इस्तीफा दे दिया था और 2021 में उन्होंने शरद पवार की मौजूदगी में दिल्ली में ही एनसीपी का दामन थाम लिया था।
योगानंद शास्त्री दिल्ली की महरौली विधानसभा क्षेत्र से एक बार और मालवीय नगर विधानसभा से दो बार विधायक और 2008 से 2013 तक दिल्ली विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष रहे।
योगानंद शास्त्री को 1993 में कांग्रेस के टिकट पर पहली बार हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद उन्हें पिछले दोनों विधानसभा चुनाव -- 2013 और 2015 में भी हार का सामना करना पड़ा। 2015 विधानसभा चुनावों में शास्त्री को आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती से हार मिली थी।
उन्होंने 2020 में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया और 2021 में शरद पवार की एनसीपी पार्टी ज्वाइन कर ली।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 May 2024 5:37 PM IST