दुर्घटना: महाराष्ट्र में अमरावती-नागपुर राजमार्ग पर बस दुर्घटना, एक की मौत

महाराष्ट्र में अमरावती-नागपुर राजमार्ग पर बस दुर्घटना, एक की मौत
महाराष्ट्र में अमरावती-नागपुर राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 18 यात्री घायल हो गए। हादसे में बस चालक भी घायल बताया जा रहा है।

अमरावती, 25 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में अमरावती-नागपुर राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 18 यात्री घायल हो गए। हादसे में बस चालक भी घायल बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, नागपुर से अमरावती जा रही शिवशाही बस (एमएच 09 ईएम 1778) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पशुओं को बचाने के चक्कर में चालक ने पहले बस का संतुलन खो दिया और फिर बस सड़क से नीचे जाकर पलट गई। बताया जा रहा है कि बस के अंदर अभी भी तीन यात्री फंसे हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है। बस में कुल 32 यात्री सवार थे।

हादसे की सूचना पाकर नांदगांव पेठ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह हादसा सुबह नौ से साढ़े नौ बजे के बीच हुआ है।

हादसे के बाद कुछ देर तक सड़क के एक तरफ का आवागमन बाधित रहा। बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। इस दौरान हाईवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। दूर-दूर तक वाहनों की लंबी लाइन देखने को मिली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

बस चालक के अनुसार विपरीत दिशा से गाय और बैल का एक झुंड सड़क पर आ गया था, जिसे बचाने के चलते बस से नियंत्रण छूट गया और बस पलट गई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Aug 2024 9:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story