सुरक्षा: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सुशील के परिजनों के संपर्क में इंदौर प्रशासन

इंदौर, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों में मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी एलआईसी के अधिकारी सुशील नथानियल भी हैं। सुशील के शव को इंदौर लाया जा रहा है और जिला प्रशासन परिजनों के संपर्क में है।
आतंकवादियों ने मंगलवार की दोपहर को पहलगाम में घूमने आए पर्यटकों पर हमला बोला था और इस हमले में कम के कम 25 पर्यटकों की मौत हुई है। इंदौर के बिना नगर निवासी सुशील नथानियल भी इस हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों में शामिल हैं। इस हमले की जानकारी मिलने के बाद से सुशील के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जब सुशील गए थे, तब सभी खुश थे और किसी को भी इस बात की आशंका नहीं थी कि इस तरह का कोई हादसा होगा और उन्हें इस तरह की खबर मिलेगी।
परिजनों ने बताया है कि सुशील अलीराजपुर स्थित एलआईसी की सैटेलाइट शाखा में पदस्थ थे और वे चार दिन पहले ही अपने परिवार के अन्य सदस्यों, जिसमें बेटा आस्टन, बेटी आकांक्षा और पत्नी जेनिफर शामिल हैं, के साथ कश्मीर गए थे। बेटी आकांक्षा बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी करती है, उसके भी पैर में चोट आई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर जिला प्रशासन सुशील के परिजनों के संपर्क में है।
जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया है कि सुशील के शव को इंदौर लाया जाना है और उनके परिजन भी साथ में आएंगे। इसके लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं की जा रही हैं। साथ ही पीड़ित परिवार के संपर्क में भी जिला प्रशासन है। जम्मू कश्मीर के अधिकारियों से भी सीधे संपर्क है ताकि सबको लाने और परिजनों को आने में किसी तरह की दिक्कत न हो।
सुशील के परिजनों को भी चोट आने की बात सामने आई है और उनका प्राथमिक उपचार भी हुआ है। यह लोग कब इंदौर आएंगे, इसका प्रशासन इंतजार कर रहा है। सुशील के भाई-भाभी सहित परिवार के अन्य सदस्य इंदौर में ही रहते हैं। उन सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। वे उसके कश्मीर जाने से पहले की तैयारी और चर्चा की बात करते हैं। फिर सभी के गले रुंध जाते हैं। आंखों से आंसू बहने लगते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 April 2025 12:20 PM IST