आईपीएल 2025: आईपीएल 2025 राजस्थान रॉयल्स के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला, टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

आईपीएल 2025  राजस्थान रॉयल्स के लिए करो या मरो का मुकाबला, टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का सामना गुजरात टाइटंस (जीटी) से सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहा है। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

जयपुर, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का सामना गुजरात टाइटंस (जीटी) से सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहा है। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

इस मुकाबले में आरआर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। फजलहक फारूकी और तुषार देशपांडे की जगह महेश तीक्षणा और युद्धवीर सिंह चरक को शामिल किया गया है। वहीं, गुजरात टाइटंस ने करीम जनत को आईपीएल डेब्यू का मौका दिया है।

राजस्थान रॉयल्स के लिए यह मैच 'करो या मरो' का है। अब तक खेले गए 9 मैचों में से आरआर को सात में हार मिल चुकी है और टीम अंक तालिका में महज 4 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है।

टीम को पिछले पांच मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। अगर आज राजस्थान को हार मिलती है तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो जाएगी।

दूसरी ओर, शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस शानदार फॉर्म में है। जीटी ने अब तक 8 मुकाबलों में से 6 में जीत दर्ज की है और 12 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। एक और जीत के साथ गुजरात प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगा।

पिछली भिड़ंत में 9 अप्रैल को अहमदाबाद में गुजरात ने राजस्थान को 58 रनों के बड़े अंतर से हराया था।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन :- यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, संदीप शर्मा और युद्धवीर सिंह चरक।

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन :- साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 April 2025 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story