गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में एनआईए ने राजस्थान में 15 जगहों पर की छापेमारी
जयपुर, 3 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) बुधवार को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के सिलसिले में राजस्थान और हरियाणा में छापेमारी कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी से इनपुट मिलने के बाद एनआईए ने छापेमारी की योजना तैयार की।
अधिकारियों ने बताया कि हत्या के पीछे कुछ और लोग भी हैं, जिनसे ये शूटर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष संपर्क में थे।
सुबह करीब 5 बजे एनआईए की टीमों ने छापेमारी शुरू की।
सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी राजस्थान के तीन जिलों में 15 जगहों पर चल रही है।
जयपुर में ऑपरेशन के दौरान एनआईए की टीम ने शूटर रोहित राठौड़ की मां और बहन से भी पूछताछ की. वहीं, एनआईए ने हरियाणा में 10 जगहों पर छापेमारी की है।
गौररतलब है कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर को जयपुर में उनके आवास पर तीन शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के तुरंत बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी ली। शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को 9 दिसंबर को चंडीगढ़ में गिरफ्तार किया गया था।
--आईएएनएस
सीबीटी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Jan 2024 1:55 PM IST