राष्ट्रीय: मुंबई पुलिस ने जोधपुर में ड्रग फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 104 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स जब्त

मुंबई पुलिस ने जोधपुर में ड्रग फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 104 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स जब्त
मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक फैक्ट्री में छापेमारी कर 104 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की है।

जोधपुर, 12 मई (आईएएनएस)। मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक फैक्ट्री में छापेमारी कर 104 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, जोधपुर के मोगड़ा में सर्विस सेंटर की आड़ में इस ड्रग फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। फिलहाल फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है। मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्‍नर सत्यनारायण चौधरी की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

दरअसल, मुंबई में सप्लाई हो रही ड्रग्स का कनेक्शन जोधपुर से होने का इनपुट था। इसके बाद मोगड़ा से गुड़ा रोड जाने वाले रास्ते में पड़ने वाली एक फैक्ट्री में छापेमारी की। इस फैक्ट्री का संचालन मोगरा निवासी भारमल जाट कर रहा था।

फैक्ट्री से अब तक 104 करोड़ 25 लाख 70 हजार रुपये का ड्रग्स जब्त किया गया है और फैक्ट्री संचालक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी पिछले 6 महीने से सर्विस सेंटर के नाम पर ड्रग्स की फैक्ट्री चला रहा था।

बता दें, इससे पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और गुजरात एटीएस की टीम ने 27 अप्रैल को राजस्थान और गुजरात में छापेमारी कर करीब 230 करोड़ की ड्रग्स जब्त की थी। इस दौरान 13 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 May 2024 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story