भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है KTM Duke 790, वीडियो टीजर जारी
- Duke 790 में 14.0 लीटर फ्यूल टैंक मिलेगा
- Duke 790
- 23 KM/L का माइलेज देगी
- KTM Duke 790 में 799cc इंजन मिलेगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्पोर्ट्स बाइक कंपनी KTM जल्द ही अपनी नई बाइक Duke 790 को लॉन्च कर सकती है। बता दें कि इस बाइक का लंबे समय से यूजर्स को इंतजार रहा है। हाल ही में कंपनी ने KTM Duke 790 का वीडियो टीजर जारी किया है। जिससे इसके लॉन्च होने की उम्मीदें और अधिक बढ़ गई हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी आने वाले दिनों में इसके भारतीय वर्जन का खुलासा कर सकती है, हालांकि यह बाइक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध है। माना जा रहा है कि इस बाइक कीमत 6 से 7 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
इंजन
बात करें पावर की तो नई KTM Duke 790 में 799cc लिक्विड कूल पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 103bhp पावर और 87Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इस बाइक क्विक शिफ्टर दिया गया है, जिससे बिना क्लच के गियर शिफ्ट किया जा सकता है। KTM Duke 790 में 14.0 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि बाइक 23 किमी/लीटर का माइलेज देती है।
फीचर्स
बाइक में सपोर्ट्स नेकेड बॉडी, शार्प फीचर्स और अट्रैक्टिव पेंट स्कीम्स दी गई हैं। बाइक में 43mm WP अपसाइट डाउन फोर्क्स दिए गए हैं। रियर में WP मोनो-शॉक दिए गए हैं। वहीं सस्पेंसन के लिए इस बाइक के फ्रंट में 43mm का अपसाइड डाउन फोर्क व रियर में मोनोशॉक अब्सॉर्बर दिए गए हैं।
ब्रेकिंग सिस्टम
KTM Duke 790 के फ्रंट में 4 पिस्टन कैलिपर्स के साथ 300mm का डिस्क ब्रेक व रियर में सिंगल पिस्टन कैलिपर्स के साथ 240mm का डिस्क ब्रेक लगाया जाएगा। इसमें ABS भी लगाया गया है जिसमें सुपरमोटो मोड का विकल्प भी है।
Created On :   25 April 2019 9:56 AM IST