जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल के सलाहकार फारूक खान का दावा- एक समय 100 फीसदी हिंदू राज्य था कश्मीर

जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल के सलाहकार फारूक खान का दावा- एक समय 100 फीसदी हिंदू राज्य था कश्मीर

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के सलाहकार फारूक खान (Farooq Khan) ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा एक समय कश्मीर (Kashmir) 100 फीसद हिंदू राज्य (Hindu State) था। गुजरात में इंडिया आइडियाज कॉन्क्लेव (India Ideas Conclave) नें खान ने कहा, "हमारा पहला लक्ष्य है कि हमारे सभी कश्मीरी पंडित भाईयों-बहनों जिन्हें बंदूक की धमकी से कश्मीर छोड़ना पड़ा।" उन्हें पूरे सम्मान के साथ वापस लाएं और वे बिना किसी खतरे या भय के कश्मीर में आनंद लें। 

फारूक खान ने कहा कि बहुत कम लोगों को पता है कि कश्मीर कभी 100 फीसदी हिंदू राज्य था। जो लोग भी वहां जाते हैं उन्हें कश्मीर म्यूजियम (Kashmir Museum) जरूर जाना चाहिए। इससे आपको प्राचीन कश्मीर के इतिहास की तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य अपने सभी कश्मीरी पंडित भाई-बहनों को पूरे सम्मान के साथ वापस लाना है, जो डर के कारण घाटी छोड़कर गए थे।"

 

Created On :   1 March 2020 3:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story