हमले ही हमले: सीरिया के हालातों को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

सीरिया के हालातों को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
  • 2011 के गृह युद्ध के बाद पहली बार सीरिया के हालात बिगड़े
  • दमिश्क में भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए
  • भारतीय नागरिकों को अगली अधिसूचना तक सीरिया की यात्रा करने को मना किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्रालय ने सीरिया में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगली अधिसूचना तक सीरिया की यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती है। सीरिया में वर्तमान में मौजूद भारतीयों से अनुरोध है कि वे अपडेट के लिए दमिश्क में भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 (व्हाट्सएप पर भी) और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in पर संपर्क में रहें। जो लोग जा सकते हैं, उन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से जाने की सलाह दी जाती है और अन्य लोगों से अनुरोध है कि वे अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सावधानी बरतें और अपनी गतिविधियों को न्यूनतम तक सीमित रखें।

2011 के गृह युद्ध के बाद पहली बार सीरिया में ऐसा हमला हुआ। सीरिया में विद्रोही गुटों का आक्रमण इतना अधिक है, कि सीरिया के अलेप्पो और हमा शहर पर राष्ट्रपति का नियंत्रण पूरी तरह खत्म हो गया है। सियासी उथल-पुथल के बीच रूस और ईरान समर्थित बशर अल-असद शासन विद्रोही गुटों से घिर गया। इन गुटों को तुर्किये का समर्थन प्राप्त है। राष्ट्रपति बसर अल असद को सत्ता से बाहर करने के लिए विद्रोही ताकतों ने पिछले सप्ताह पूरे सीरिया में हमला किया।

सीरिया में पिछले पांच दशक से बसर अल असद की सरकार सत्ता में है और पहली बार उनकी सरकार पतन की कगार पर है। अगर विद्रोही गुटों ने सीरिया के प्रमुख शहर होम्स पर कब्जा कर लिया तो राजधानी दमिश्क में सत्ता की सीट भूमध्यसागरीय तट से कट जाएगी। इसी को बसर अल असद का अहम गढ़ माना जाता है।

Created On :   7 Dec 2024 11:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story