बयान पर सियासत: कुमार विश्वास के बयान के बाद भड़कीं कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत, कहा- भारत में आप अपनी मर्जी से शादी...

कुमार विश्वास के बयान के बाद भड़कीं कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत, कहा- भारत में आप अपनी मर्जी से शादी...
  • जानें किस बयान पर मचा बवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कवि कुमार विश्वास के रामायण वाले बयान के बाद कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की प्रतिक्रिया सामने आई है। श्रीनेता ने कुमार विश्वास पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा- अगर आपके अपने घर में एक बेटी हो तो क्या आप किसी और की बेटी पर भद्दी टिप्पणी करके सस्ती तालियां बटोरेंगे? ऐसा करने पर आप किस हद तक गिरे हुए हैं, इसका तो अंदाजा लग ही गया है।

कांग्रेस नेता ने साधा निशाना

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा- कुमार विश्वास जी आपने सोनाक्षी सिन्हा के अंतरधार्मिक विवाह पर तो घटिया तंज किया ही पर आपने अपने अंदर महिलाओं के लिए जो असल सोच है उसे भी उजागर कर दिया।

उन्होंने आगे कहा- आपके शब्द ‘वरना आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठा कर ले जायेगा’। क्या लड़की कोई समान है जिसको कोई कहीं उठा कर ले जाएगा? कब तक आपके जैसे लोग एक औरत को पहले पिता और फिर पति की संपत्ति समझते रहेंगे? विवाह और दाम्पत्य की नींव बराबरी, आपसी विश्वास और आपसी प्रेम है। कोई किसी को कहीं उठा कर नहीं ले जाता।

कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल

श्रीनेत ने सवाल पूछते हुए कहा कि- 2024 के भारत में आप अपनी मर्जी से शादी करने पर परवरिश पर सवाल उठा रहे हैं!?? क्या एक लड़की को यह हक नहीं कि जिससे उसकी मर्जी हो उससे वह विवाह करे? या कौन क्या खायेगा, क्या पहनेगा, किससे प्यार करेगा, कैसे विवाह करेगा इसका निर्णय भी धर्म के स्वयंभू ठेकेदार करेंगे? वैसे परवरिश पर तो सवाल तब भी नहीं होना चाहिए जब आपके साथ वाले बाउंसर एक संभ्रांत डॉक्टर को पीट डालें - यह तो आपकी कमी है जो आपका स्टाफ आपके रहते हुए ऐसा करे।

कुमार विश्वास ने क्या कहा था?

कुमार विश्वास ने कहा था कि,''अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए, गीता पढ़वाइए अन्यथा ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए।''

Created On :   23 Dec 2024 11:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story