जलगांव ट्रेन हादसा: मृतकों के परिजनों को रेल मंत्री ने 1.5-1.5 लाख रुपये देने का किया ऐलान, अब तक 12 की मौत, घायलों का इलाज जारी
- जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 12 की मौत
- 7 मृतकों की पहचान की गई
- 10 लोग हादसे में हुए थे घायल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के जलगांव जिला के पचोरा स्टेशन के पास बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के चलते यहां कई लोग ट्रेन से बाहर आ कर खड़े हो गए। कुछ लोगों ने बाहर छलांग ली दी। इस बीच पास से गुजर रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में भी कुछ लोग आए। तेज रफ्तार ट्रेन से टकराने की वजह से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस दिल दहला देने वाले हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कार्यालय ने जलगांव ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों को 1.5-1.5 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपए और मामूली रूप से घायलों को 5,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है।
जानें कैसा हुआ हादसा
पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी। इस बीच पचोरा रेलवे स्टेशन के पास आग की अफवाह सुनकर ट्रेन की चेन पुलिंग की गई। चेन पुलिंग के बाद ही यात्री नीचे उतरे और कूदे। जिसके बाद कई लोग कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।
जलगांव रेल दुर्घटना पर SP महेश्वर रेड्डी ने कहा, "हादसे में 12 लोगों की मृत्यु हुई है और 10 लोग घायल हुए हैं, उनका इलाज चल रहा है। 7 मृतकों की पहचान कर ली गई है।" वहीं, मामले पर DM आयुष प्रसाद ने कहा, "दुर्घटना की सूचना मिलते ही 8 एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। मृतकों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। परिजनों से संपर्क करने की कोशिश भी की जा रही है।"
Created On :   23 Jan 2025 12:52 AM IST