उत्तरप्रदेश: पूर्वांचल एक्सप्रेस पर दर्दनाक हादसा , 4 की मौत 19 घायल

पूर्वांचल एक्सप्रेस पर दर्दनाक हादसा , 4 की मौत 19 घायल
  • राहत-बचाव में जुटे पुलिस और ग्रामीण
  • चीख-पुकार से गूंजा हाईवे
  • महाकुंभ से स्नान करके मिनी बस से अयोध्या जा रहे थे

डिजिटल डेस्क, अयोध्या। आज रविवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सड़क किनारे खड़ी एक बस में एक चार पहिया वाहन तेज रफ्तार से घुस गया। हादसे के तुरंत बाद एक्सप्रेसवे पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर घायलों को बस से बाहर निकाला।

इस टक्कर में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए। मरने वालों में एक महिला और तीन पुरुष हैं। 19 लोग घायल हो गए, सभी घायलों को लखनऊ गोसांईगंज के अस्पताल में भर्ता कराया गया है। सभी लोग महाराष्ट्र के बता जा रहे हैं जो महाकुंभ से स्नान करके मिनी बस से अयोध्या जा रहे थे। बस में घुसे चार पहिया वाहन टेम्पो ट्रेवलर(मन बस) में 23 लोग सवार थे। टक्कर इतनी भयानक थी कि मिनी बस के परखच्चे उड़ गए थे। जिन लोगों की मौत हुई वो महाराष्ट्र में नांदेड के बताए जा रहे है।

हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लोनीकटरा थाना क्षेत्र में हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। छत्तीसगढ़ से अयोध्या जा रही एक बस किसी खराबी के चलते सड़क किनारे खड़ी थी, इसी दौरान महाराष्ट्र से स्पीड़ से आ रही मिनी बस पीछे से बस में जा घुसी।

जांच में जुटी पुलिस हादसे की वजह पता लगाने में जुटी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हादसा मिनी बस ड्राइयवर को झपकी लगने के कारण हुआ। जिसकी वजह से उसे दूर खड़ी बस दिखाई नहीं दी।

Created On :   16 Feb 2025 12:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story