आतंकवाद: लश्कर ने भारत को दी धमकी, ई-मेल में लिखा- 24 घंटे में मुंबई के अंदर बम से उड़ा देंगे बड़े होटल
- 24 घंटे के अंदर करीब सवा सात करोड़ रुपए देने का मांग की
- मुंबई के 4 बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक 7 स्टार और 5 स्टार होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस के जॉइंट कमिश्नर (क्राइम) ने बताया कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के नाम से ई-मेल भेजकर यह धमकी दी गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
इस ई-मेल में चार होटलों को उड़ाने की धमकी दी गई है। इसमें कहा गया है कि यदि 24 घंटे के अंदर करीब सवा सात करोड़ रुपए नहीं दिए गए, तो होटलों को बम से उड़ा दिया जाएगा। ये रकम बिटक्वाइन में मांगी गई है।
पुलिस अधिकारियों ने होटलों की जांच की
मामले को गंभीरता से लेते हुए मुंबई पुलिस ने सभी होटलों की जांच की, लेकिन कोई सबूत नहीं मिला। ATS और BDDS को सुरक्षा उद्देश्यों के लिए होटल में तैनात किया गया है। पुलिस फिलहाल ये पता लगा रही है कि ई-मेल कहां से आया है। मुंबई के चार होटल लीला, रामदा, पार्क और सी प्रिंस हैं। सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी होटल पहुंचकर कई घंटों तक जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला।
Created On :   20 Feb 2020 12:30 AM IST