विधानसभा : टीडीपी ने जारी की 126 उम्मीदवारों की लिस्ट, 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान
डिजिटल डेस्क, अमरावती। आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने 126 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। देर रात प्रेस कांफ्रेस के बाद ये लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट के मुताबिक चंद्रबाबू नायडू कुप्पम विधानसभा क्षेत्र से और उनका बेटा नारा लोकेश मंगलागिरी विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरेंगे।
Live from the press conference, Amaravati https://t.co/LECSQAF4fD
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) March 14, 2019
बता दें कि राज्य में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा का चुनाव भी 11 अप्रैल को एक चरण में होगा। 175 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टीडीपी प्रमुख ने "मिशन 150 प्लस" का नारा दिया है। पार्टी की कोशिश है जल्द से जल्द लोकसभा चुनाव के लिए भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाए। राज्य में 25 लोकसभा सीटों के लिए भी 11 मई को ही मतदान होंगे। वोटों की गिनती 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना के साथ ही होगी। टीडीपी को पूरी उम्मीद है की जनता उनपर एक बार फिर भरोसा जताएगी।
Created On :   15 March 2019 9:10 AM IST