कोलकाता: पीएम मोदी से दिन में दो बार मिलीं ममता, मुलाकात के बाद CAA विरोध में धरने में बैठीं
- CAA के विरोध में छात्र सगठनों ने किया PM का विरोध
- दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल के कोलकाता पहुंचे पीएम मोदी
- पीएम यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे। शाम करीब 5 बजे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राजभवन में पीएम मोदी से मिलीं। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से नागरिकता संशोधन कानून (CAA), नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (NRC) को वापस लेने की मांग की। ममता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दिल्ली पहुंचकर चर्चा का आश्वासन दिया। इसके बाद वे तृणमूल छात्र परिषद के धरने में शामिल हुईं। कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150वीं वर्षगांठ समारोह में मोदी और ममता रात 8 बजे एक बार फिर मंच पर साथ नजर आए। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री यहां से दोबारा छात्रों के धरने में पहुंच गईं।
#WATCH West Bengal: Prime Minister Narendra Modi unveiled Dynamic Architectural Illumination with synchronised light sound system of Rabindra Setu (Howrah Bridge) today, as a part of 150th anniversary celebrations of #Kolkata Port Trust pic.twitter.com/qzOFQBShJb
— ANI (@ANI) January 11, 2020
#WATCH: PM Narendra Modi meets West Bengal CM Mamata Banerjee in Kolkata. The Prime Minister is in Kolkata to take part in 150th anniversary celebrations of the Kolkata Port Trust. pic.twitter.com/6r6ghcLlSu
— ANI (@ANI) January 11, 2020
इससे पहले मोदी ने कोलकाता में नवीनीकरण के बाद 4 ऐतिहासिक इमारतों का लोकार्पण किया। उन्होंने ओल्ड करंसी बिल्डिंग, बेलवेडर हाउस, मेटकाफ हाउस और विक्टोरिया मेमोरियल हॉल को बंगाल की संस्कृति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि, "केंद्र सरकार का यह प्रयास है कि भारत के सांस्कृतिक सामर्थ्य को दुनिया के सामने नए रंग-रूप में रखे, ताकि भारत दुनिया में हैरिटेज टूरिज्म का बड़ा सेंटर बनकर उभरे। इससे रोजगार के अवसर बनेंगे। सरकार पहले चरण में कोलकाला, वाराणसी, अहमदाबाद और दूसरे चरण में दिल्ली, चेन्नई और हैदराबाद में मौजूद म्यूजियमों का जीर्णोद्धार करेगी।"
कोलकाता में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम
- कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के मौजूदा और रिटायर्ड कर्मचारियों के संकटग्रस्त पेंशन फंड के लिए 501 करोड़ रुपए की सहायता।
- 100 साल की उम्र पूरी कर चुके ट्रस्ट के दो पुराने पेंशनरों नगीना भगत (105) और नरेश चंद्र चक्रबर्ती (100) का सम्मान।
- कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150 साल पूरे होने के मौके पर इसकी पहली जेट्टी पर बनने वाले स्मारक की आधारशिला।
- नेताजी सुभाष ड्राई डॉक पर बनाए गए उन्नत जहाज मरम्मत केंद्र का उद्घाटन, कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के गीत की लॉन्चिंग।
- कोलकाता डॉक सिस्टम पर कार्गो परिवहन के लिए बनाए गए रेलवे की उन्नत फुल रेक हेंडलिंग फेसिलिटी का उद्घाटन।
- हल्दिया डॉक कॉम्प्लेक्स की बर्थ नंबर 3 पर नई सुविधाओं और प्रस्तावित रिवरफ्रंट डेवलपमेंट योजना का शुभारंभ।
- कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन और सुंदरबन की 200 आदिवासी छात्राओं के लिए प्रतिलता छत्री आवास का उद्घाटन।
संगठनों ने जताया विरोध
टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट पीएम मोदी के बंगाल दौरे का विरोध कर रहे हैं। विरोधी दलों ने कोलकाता में जगह-जगह "गो बैक मोदी" के पोस्टर लगाए हैं। ट्विटर पर भी इसे ट्रेंड करा रहे हैं। वहीं पीएम मोदी के आने की खबर मिलते ही कोलकाता में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) संगठन के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने यहां सड़कों पर उतरकर "गो बैक मोदी" के पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया।
Created On :   11 Jan 2020 5:22 PM IST