राज्यपाल के सलाहकार बोले- जम्मू के बाद अब कश्मीरी नेताओं को भी किया जाएगा रिहा
डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद दो महीने से नजरबंद कश्मीरी नेताओं की रिहाई को लेकर जम्मू-कश्मीर राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार फारूक खान ने बड़ा बयान दिया है। फारूक खान ने आज (गुरूवार) को कहा कि हिरासत में रखे गए कश्मीर घाटी के नेताओं को एक-एक कर रिहा किया जाएगा। बता दें कि गांधीजी की 150वीं जयंती के मौके पर जम्मू के सभी राजनैतिक नेताओं की नजरबंदी समाप्त कर दी गई थी।
Farooq Khan, Advisor to JK Governor on if after Jammu region leaders now Kashmiri leaders will be released from detention: Yes, one by one after analysis of every individual, they will be released pic.twitter.com/qIrgkCRqvt
— ANI (@ANI) October 3, 2019
फारूक खान से जब पूछा गया कि जम्मू क्षेत्र के नेताओं को रिहा करने के बाद, क्या अब कश्मीरी नेताओं को भी नजरबंदी से रिहा कर दिया जाएगा? तो फारूक ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि "हां, सभी के विश्लेषण के बाद उन्हें एक-एक करके छोड़ा जाएगा।"
5 अगस्त को अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करने के बाद जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला सहित कई राजनेताओं को कश्मीर में नजरबंद किया गया था।
Created On :   3 Oct 2019 6:09 PM IST