मेरा परिवार-भाजपा का परिवार अभियान लॉन्च, शाह ने की शुरुआत
- भाजपा का टारगेट इस अभियान से 5 करोड़ से ज्यादा परिवारों को जोड़ने का है।
- मेरा परिवार-भाजपा परिवार अभियान की शाह ने की शुरूआत
- लोकसभा चुनाव से पहले परिवारों को जोड़ने के लिए बीजेपी ने शुरू किया नया अभियान
डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा हर प्रकार से वोटर्स को जोड़ने का प्रयास कर रही है। जिसकी शुरूआत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात से कर दी है। शाह ने गुजरात में आज (मंगलवार) को अपने घर पर बीजेपी का झंडा फहराकर "मेरा परिवार-भाजपा परिवार" अभियान की शुरूआत की है। भाजपा का टारगेट इस अभियान से 5 करोड़ से ज्यादा परिवारों को जोड़ने का है।
Gujarat: BJP President Amit Shah flags off "Mera Pariwar, Bhajpa Pariwar" campaign from his residence in Ahmedabad. Gujarat CM Vijay Rupani also present. pic.twitter.com/da7ns8LFXA
— ANI (@ANI) February 12, 2019
दरअसल भाजपा चाहती है कि पार्टी का नाम और चिन्ह देश के घर-घर तक पहुंचे, इसके लिए उसने खास रणनीति बनाई है। इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा अपना मेगा अभियान "मेरा परिवार-भाजपा का परिवार"" का प्रचार पूरे देश में करेगी। शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा है कि सभी अपने घरों में भाजपा का झंडा फहराकर और भाजपा का स्टिकर लगाकर हैशटैग के साथ (#MeraPariwarBhajpaPariwar) सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करें।
अमित शाह ने इस संबंध में एक ऑडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा, मैं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 12 फरवरी को करोड़ों देशवासियों के साथ अपने घर पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा और स्टिकर लगाकर मेरा परिवार भाजपा परिवार की शुरुआत कर रहा हूं। 2019 के चुनाव में फिर एक बार नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए मोदी जी के साथ खड़े रहेंगे। हम देश के हर परिवार को इस अभियान में जोड़ने में सफल होंगे और मोदी जी की नए भारत की जो कल्पना है उसको आगे बढ़ाने में हम सब सम्मिलित होंगे।
Created On :   12 Feb 2019 9:48 AM IST