उप्र: बीजेपी विधायक का बयान, कहा- किसी भी मुस्लिम को निकाला तो दे दूंगा इस्तीफा
- बीजेपी विधायक का पार्टी से हटकर बयान
- मुसलमान को देश से बाहर निकाला तो इस्तीफा दे दूंगा
- मुस्लिम लोगों के संदेह को दूर करने की कोशिश कर रहा हूं
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच गोरखपुर के बीजेपी विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने सोमवार को कहा कि अगर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के तहत उनके निर्वाचन क्षेत्र से किसी भी मुसलमान को निकाला गया तो वे अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे। भाजपा के CAA पर अफवाहों को दूर करने के कार्यक्रम के तहत वे अपने निर्वाचन क्षेत्र के मुस्लिमों के पास पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने ये बात कही।
मुस्लिम लोगों का संदेह दूर करने की कोशिश कर रहा हूं
बीजेपी विधायक ने कहा, "मैंने मुस्लिमों को भरोसा दिया है कि, CAA के तहत मेरे निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर से किसी भी मुस्लिम नागरिक को बाहर नहीं किया जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो मैं अपना इस्तीफा दे दूंगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा, मैं CAA के बारे में मु्स्लिम लोगों के संदेह को दूर करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। CAA बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सताए गए गैर मुस्लिमों को नागरिकता देने के लिए है। बता दें कि राधा मोहन दास 2002 से गोरखपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक है।
Created On :   13 Jan 2020 5:28 PM GMT