दिल्ली हिंसा: 'जय श्री राम' के नारे लगाते हुए फिर सड़कों पर उतरे कपिल मिश्रा, यहां देखें वीडियो
- कपिल मिश्रा के मार्च में लगे जय श्री राम के नारे
- कपिल मिश्रा ने दिया शांति संदेश
- दिल्ली की सड़कों पर निकाला शांति मार्च
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा (Sectarian violence) में 42 लोगों की मौत होने के बाद शांति का संदेश लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने आज (शनिवार) जंतर-मंतर पर शांति मार्च निकाला है। सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों के हाथ में तिरंगा था। साथ में चल रहे लोग "जय श्री राम", "भारत माता की जय" के नारे लगा रहे थे। एनजीओ "डेल्ही पीस फोरम" की ओर से आयोजित इस शांति मार्च में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा भी मौजूद रहे।
कपिल मिश्रा का शांति मार्च
दिल्ली के जंतर मंतर में सड़क पर उतरें हजारों लोग #DelhiAgainstJehadiViolence pic.twitter.com/qrSUP1MTUG
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 29, 2020
A massive rally just passed through the heart of Delhi in Connaught Place
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) February 29, 2020
Chants of "Jihadi terror down down" and "vardi me samman mein, desh bhakt maidan mein"
Photos of Ankit Sharma, Ratan Lal and Vinod Kumar on placards pic.twitter.com/j9EN7VnDU8
इस दौरान कपिल मिश्रा मंच से नीचे और लोगों की भीड़ के पास बैठे थे। वे ना तो मंच पर गए और ना ही उन्होंने भाषण दिया। मिश्रा ने सुबह ट्विटर के माध्य से लोगों से अनुरोध किया था कि वे जंतर मंतर पर होने जा रहे शांति मार्च में भाग लेने के लिए आएं। कपिल ने इस दौरान मीडिया से भी बात नहीं की और सवालों के जवाब देना उचित नहीं समझा। जैसे ही मिश्रा जंतर-मंतर पहुंचे उनके समर्थकों ने देखो देखो कौन आया, शेर आया-शेर आया के नारे लगाए। हिंसा के दौरान जिन लोगों के घर-दुकाने जल गईं थी, उन्होंने भी शांति मार्च में भाग लिया।
हालांकि, कुछ तख्तियों पर लिखा था- रतन लाल क्यों मारा गया, मंदिर क्यों जलाए जा रहे हैं, स्कूलों को आग के हवाले क्यों किया जा रहा है और सीएए के विरोध के नाम पर आतंक को नहीं सहेंगे। कुछ पूर्व सैनिक भी इस दौरान मंच पर आए, जिन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून भारतीय नागरिकों के खिलाफ नहीं है।
कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, अंकित शर्मा के घर जाएं केजरीवाल
दिल्ली से दूर, अखलाक के घर तुरंत दौड़कर जाने वाले केजरीवाल को मुख्यमंत्री निवास से सिर्फ 7 किमी दूर अंकित शर्मा के घर जाने का टाइम अभी तक नहीं मिला
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 29, 2020
अंकित के घर भी जाओ @ArvindKejriwal
Created On :   29 Feb 2020 2:35 PM IST