रेल हादसा: कानपुर के पास साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

  • हादसे में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं
  • ट्रेन संख्या 19168 की यह घटना आज तड़के 2:35 बजे हुई
  • यह हादसा बोल्डर के इंजन से टकराने की वजह से हुआ है

डिजिटल डेस्क, कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज (17 अगस्त 2024, शनिवार) सुबह बड़ा रेल हादसा (Train accident) हो गया। यहां अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के करीब 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, इस हादसे में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है। यह घटना आज तड़के 2:35 (AM) बजे हुई जब ट्रेन संख्या 19168 कानपुर से झांसी के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान ट्रेन ट्रैक पर रखी किसी चीज से टकरा गई।

बोल्डर इंजन से टकराया

घटना के बाद ड्राइवर ने बताया कि यह हादसा बोल्डर के इंजन से टकराने की वजह से हुआ है। उन्होंने कहा कि, अचानक बड़ा पत्थर इंजन से टकरा गया, जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड (आगे वाला हिस्सा) बुरी तरह से डैमेज हो गया।

रेल मंत्री ने किया ट्वीट

इस हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स लिखा- "आज सुबह 02:35 बजे साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद) का इंजन ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और कानपुर के पास पटरी से उतर गया। तेजी से टकराने के निशान देखे गए हैं। साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं। आईबी और उत्तर प्रदेश पुलिस भी इस पर काम कर रही है। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है। यात्रियों के लिए अमदावाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है।

कोई घायल नहीं हुआ

इस घटना को लेकर कानपुर, एडीएम राकेश वर्मा ने कहा, 22 बोगियां पटरी से उतर गई हैं लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है। सभी यात्रियों को बसों द्वारा स्टेशन भेजा जा रहा है, मेमो ट्रेन भी आ रही है। अच्छी बात है कि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

रेलवे ने जारी हेल्पलाइन नंबर

प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353

कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015

मिर्जापुर 054422200097

इटावा 7525001249

टुंडला 7392959702

अहमदाबाद 07922113977

बनारस सिटी 8303994411

गोरखपुर 0551-2208088

Created On :   17 Aug 2024 9:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story