Madhya Pradesh: सीएम मोहन यादव पहुंचे कराह आश्रम, सियापिया मिलन समारोह में लिया हिस्सा

सीएम मोहन यादव पहुंचे कराह आश्रम, सियापिया मिलन समारोह में लिया हिस्सा
  • सीएम मोहन यादव पहुंचे कराह आश्रम
  • सियापिया मिलन समारोह में लिया हिस्सा
  • कैंसर अस्पताल का उद्घाटन होगा- सीएम मोहन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव राज्य के मुरैना जिला पहुंचे। जहां उन्होंने कराह आश्रम में पहुंचकर सियापिया मिलन समारोह में हिस्सा लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा- पटिया वाले महाराज और इस धाम पर जो आनंद आया है। ऐसा लगा, गौ माता की सेवा का अद्भूत धाम है, एक तरह से जीते-जीते आंखों में स्वर्ग दिखाई दे रहा है। यहां आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है।

सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि यहां कुंभ की तरह जनता बड़ी भारी संख्या में आई है। 33 करोड़ाें देवी देवताओं का वास अगर किसी प्राणी में है तो वह गौ माता में है। मैं परमात्मा से कामना करता हूं कि ये आस्था और श्रद्धा का धाम हमेशा जगमगाता रहे। सरकार से जो बन पड़ेगा वह सहयोग किया जाएगा।

कैंसर अस्पताल का उद्घाटन होगा- सीएम

इसके बाद छतरपुर पहुंचे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा- कैंसर अस्पताल का उद्घाटन होगा, प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश आ रहे हैं। मैं उनका स्वागत करता हूं। तैयारियों के संबंध में मैंने अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए भी अपना मार्गदर्शन देंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से हमें लाभ होगा।

Created On :   17 Feb 2025 10:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story