Breaking News: आज की बड़ी खबरें 15 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 15 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
15 दिसंबर 2024 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 15 Dec 2024 11:57 AM IST

    कुर्ला बस हादसा आरोपी ड्राइवर संजय दत्ता मोरे की ब्लड रिपोर्ट नेगेटिव

    मुंबई के कुर्ला इलाके में 9 दिसंबर को हुए बेस्ट बस हादसे में गिरफ्तार किए गए आरोपी ड्राइवर संजय दत्ता मोरे की ब्लड सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है। किसी भी तरह के नशे की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने कहा, "बेस्ट के ड्राइवर का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा था। इसकी रिपोर्ट सामने आ चुकी है, जिसमें यह सामने आया है कि ड्राइवर ने बस चलाने से पहले शराब का सेवन नहीं किया था। हम आगे की जांच में जुटे हुए हैं।" पुलिस प्राथमिक तौर पर इसे जानबूझकर की गई घटना मानकर चल रही है।

    इस मामले में कई लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। बेस्ट प्रशासन और ठेकेदार कंपनी के कुछ लोगों का बयान शनिवार को दर्ज किया गया था। इस मामले में अब तक 40 लोगों का बयान लिया गया है। बता दें कि मुंबई के कुर्ला इलाके में 9 दिसंबर की रात को भीषण सड़क हादसा हो गया था। इसमें सात लोगों की मौत हो गई थी जबकि 40 से ज्यादा घायल हो गए थे।

  • 15 Dec 2024 11:38 AM IST

    द्रोणाचार्य वाले बयान पर माफी मांगें राहुल गांधी महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज

    "द्रोणाचार्य ने अंगूठा काटा" बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी विवादों में घिर गए हैं। संत समाज ने इस पर आपत्ति जताई है। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा वो घटना अन्याय को नहीं भारत की गुरु शिष्य परंपरा को दर्शाती है। महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा कि राहुल गांधी लगातार हिंदू समाज पर हमलावर रहते हैं। लेकिन, मुस्लिम धर्म पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करते हैं, क्योंकि वह इसके परिणामों से अवगत हैं।

  • 15 Dec 2024 11:29 AM IST

    एमपी के मौसम में लगातार गिरावट हो रही दर्ज, जानें आज के मौसम का हाल

    मध्य प्रदेश में लगातार बर्फीली हवाएं चल रही हैं। जिसका असर प्रदेश में साफ देखने को मिल रहा है। साथ ही तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। कोल्डवेव के चलते कई सारे शहरों का तापमान 20 से 25 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है। इसके अलावा सुबह और शाम को कोहरे की चादर भी देखने को मिल रही है। बता दें, प्रदेश के इकलौते हिलस्टेशन पचमढ़ी के तापमान में भारी गिरावट देखने मिली है। पूरे प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज किए जाने के साथ कोल्डवेव का भी असर देखने मिल रहा है। चलिए अपने शहर के मौसम के हाल के बारे में जानते हैं।

  • 15 Dec 2024 11:07 AM IST

    यूएस फेड पॉलिसी, एफआईआई डेटा और वैश्विक संकतों पर अगले हफ्ते निर्भर करेगी शेयर बाजार की चाल

    भारत शेयर बाजार के लिए दिसंबर का तीसरा हफ्ता काफी अहम होने वाला है। इस दौरान निवेशकों की निगाहें अमेरिकी फेड के ब्याज दरों को लेकर निर्णय, एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) डेटा, यूएस बॉन्ड यील्ड, घरेलू और वैश्विक डेटा, रूस और यूक्रेन युद्ध और कच्चे तेल की कीमतों पर रहेंगी। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में शुरुआत में शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बाद एक स्मार्ट टर्नअराउंड देखा गया। टेलीकॉम, टेक, कंज्यूमर ड्यूरेबल और आईटी शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई।

  • 15 Dec 2024 10:55 AM IST

    'वन नेशन वन इलेक्शन' बिल सोमवार को लोकसभा में नहीं होगा पेश

    'वन नेशन, वन इलेक्शन' विधेयक को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सोमवार को इसे लोकसभा में पेश नहीं किया जाएगा। सरकार की योजना थी कि इस महत्वपूर्ण बिल को सोमवार को सदन में पेश किया जाए, लेकिन अब इसकी पेशी टल गई है। इस विधेयक का उद्देश्य देश में चुनावों के समय और प्रक्रिया को समन्वित करना है, ताकि हर पांच साल में एक साथ केंद्र और राज्यों के चुनाव हो सकें। हालांकि, इस पर विपक्षी दलों द्वारा विरोध व्यक्त किया जा रहा है, और कुछ कानूनी एवं संवैधानिक मुद्दों को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। इस संदर्भ में सरकार की ओर से अभी कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है, जिससे स्थिति और भी अस्पष्ट हो गई है।

  • 15 Dec 2024 10:48 AM IST

    तीसरा टेस्ट ट्रेविस हेड का शानदार शतक, टी-ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 234/3

    ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच गाबा में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में ट्रेविस हेड ने एक और शतक लगाकर अपनी टीम को बढ़िया स्थिति में पहुंचा दिया है। ट्रेविस हेड ने एडिलेड में हुए पिंक बॉल टेस्ट मैच में भी 140 रनों की निर्णायक पारी खेली थी। कंगारुओं ने वह मैच 10 विकेट से जीता था। 1-1 से बराबर सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में हो रहा है जहां कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है।

    इस टेस्ट के पहले दिन बारिश के चलते 15 ओवर का खेल भी नहीं हो पाया था और मेजबान टीम ने बगैर विकेट खोए 28 रन बनाए थे। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को उस्मान ख्वाजा के रूप में जल्द ही एक झटका लगा जब जसप्रीत बुमराह ने बाएं हाथ के बल्लेबाज को 21 रनों के निजी स्कोर पर चलता कर दिया।

  • 15 Dec 2024 10:37 AM IST

    'यह बहुत बड़ा अवसर'- राज्यपाल सीवी आनंद बोस

    ‘टाटा स्टील वर्ल्ड 25 के’ मैराथन का आयोजन पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रविवार को किया गया। इस दौड़ में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई धावक हिस्सा ले रहे हैं। आयोजन को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने खेल प्रेमियों के लिए बहुत बड़ा अवसर बताया।

  • 15 Dec 2024 10:20 AM IST

    PM मोदी-एस जयशंकर समेत कई नेताओं ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर की श्रद्धांजलि अर्पित

    देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की आज पुण्यतिथि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई नेताओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए देशवासियों की प्रेरणा शक्ति बना रहेगा।"

  • 15 Dec 2024 10:10 AM IST

    आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को लेकर बैठक करेंगे। 

  • 15 Dec 2024 10:02 AM IST

    शिकागो में फुरसत के पल बिता रहे कमल हासन

    कमल हासन फिलहाल शिकागो में फुरसत के पल बिता रहे हैं। सुपरस्टार कड़ाके की ठंड का आनंद उठा रहे हैं और तस्वीरों के जरिए उन्होंने इसकी तस्दीक भी की है। कमल ने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों के पीछे बड़ी-बड़ी इमारतें दिखाई दे रही हैं और साथ में कमल का लुक भी शानदार लग रहा है। एक तस्वीर में अभिनेता एक पुल पर खड़े होकर पोज देते हुए नजर आए हैं। कमल ने फोटो का कैप्शन दिया, “शिकागो में भी ठंड है!” अभिनेता के पोस्ट पर रणवीर सिंह ने भी कमेंट किया है।

    हालांकि, कमल हसन ने यह नहीं बताया कि वह शिकागो में क्यों हैं? कमल जल्द ही निर्माता मणिरत्नम की फिल्म “ठग लाइफ” में नजर आएंगे। उन्होंने नवंबर में एक लंबा नोट लिख इसकी जानकारी दी थी। जिसमें प्रशंसकों से खास गुजारिश भी की थी। एक्स पोस्ट में हासन ने "उलगानायगन" सहित उन्हें प्राप्त कई तरह के उपनामों के लिए फैंस का आभार व्यक्त किया था। हालांकि, उन्होंने अपने फैंस से विनम्रतापूर्वक इस तरह के कोई भी उपनाम स्वीकार करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वह खुद को सिनेमा के आजीवन छात्र के रूप में देखते हैं।

Created On :   15 Dec 2024 7:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story