महाराष्ट्र सियासत: क्या अजित पवार-शरद पवार आएंगे साथ? रोहित पवार ने कर दी तस्वीर साफ

क्या अजित पवार-शरद पवार आएंगे साथ? रोहित पवार ने कर दी तस्वीर साफ
  • महाराष्ट्र में सियासी हलचल
  • अजित पवार-शरद पवार के साथ आने पर चर्चा तेज
  • अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी की दो दिवसीय बैठक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर से हलचल तेज होती दिख रही है। आगामी महानगर पालिका चुनाव को लेकर अजित पवार और शरद पवार के साथ आने की चर्चा तेज हो गई है। शरद पवार की एनसीपी ने बुधवार (8 जनवरी)-गुरुवार (9 जनवरी) को राजधानी मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया है। इस मीटिंग में पार्टी के नेता, एमपी, एमएलए और पदाधिकारियों मौजूद रहेंगे जो नगर पालिका चुनाव की रणनीति पर बातचीत करेंगे। इस कड़ी में शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के नेता रोहित पवार ने चाचा-भतीजे के साथ आने को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा अगर अजित पवार और शरद पवार चाहें तो साथ में आ सकते हैं। हालांकि, उन्हें पता नहीं ऐसा होगा या नहीं।

रोहित पवार ने की तस्वीर साफ

शरद पवार गुट नेता ने कहा-इसमें कोई शक नहीं है कि उन्होंने हमारे सांसदों से संपर्क किया लेकिन किसी ने भी जवाब नहीं दिया। सभी सांसद शरद पवार के साथ मजबूती से खड़े हैं और वे सभी जानते हैं कि उन्हें किन परिस्थितियों में चुना गया है, लोगों ने उन पर भरोसा दिखाया है और वे कहीं नहीं जाएंगे। कोई भी निर्णय जो लिया जाना है। वह हमारी पार्टी से शरद पवार और उनकी पार्टी से अजित पवार द्वारा लिया जाएगा। अटकलें राजनीति का हिस्सा हैं और ऐसा होता रहता है लेकिन तथ्य सीधे और स्पष्ट है कि हमारे नेता शरद पवार द्वारा इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

'कहीं नहीं जा रहे पवार'

अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा- मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हमारे सांसदों को पिता और बेटी को छोड़ने का प्रस्ताव मिल रहा है। फिर दूसरे खेमे में शामिल हो जाएं। एक मौके पर वे कहते हैं कि शरद पवार उनके भगवान हैं और फिर वे ऐसी रणनीति खेल रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा है मेरी पार्टी के सांसदों पर, वे कहीं नहीं जा रहे हैं। पवार साहब ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं और पार्टी में शामिल नहीं होंगे।

Created On :   8 Jan 2025 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story