Share Market Closing Bell: सेंसेक्स में 241 अंकों ​की गिरावट, निफ्टी 23440 से नीचे बंद हुआ

सेंसेक्स में 241 अंकों ​की गिरावट, निफ्टी 23440 से नीचे बंद हुआ
  • सेंसेक्स 241.30 अंक नीचे 77,378.91 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 95.00 अंक नीचे 23,431.50 पर बंद हुआ
  • आज भारतीय रुपया 85.97 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पाचवें और आखिरी दिन (10 जनवरी 2025, शुक्रवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 241.30 अंक यानि कि 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,378.91 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 95.00 अंक यानि कि 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,431.50 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में करीब 777 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 3048 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 87 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में श्रीराम फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, अडानी एंटरप्राइजेज, एनटीपीसी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर नुकसान में रहे। जबकि, टीसीएस, टेक महिंद्रा, विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर लाभ में रहे।

वहीं बात करें सेंसेक्स की तो 30 में से 22 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इनमें इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, सनफार्मा, एक्सिस बैंक, एसबीआई और पावरग्रिड के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। जबकि, टीसीएस, टेक महिन्द्रा, एचसीएल टेक, इन्फोसिस और एल एंड टी के शेयर लाभ में रहे।

भारतीय रुपया शुक्रवार को नए रिकॉर्ड निम्नतम स्तर 85.97 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 85.87 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, कल गुरुवार की सुबह रुपया 85.89 प्रति डॉलर के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला था और शाम को 85.86 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ था।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 180.21 अंक यानि कि 0.23 प्रतिशत बढ़कर 77,800.42 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 46.90 अंक यानि कि 0.20 प्रतिशत बढ़कर 23,573.40 के स्तर पर खुला था।

जबकि, प्री-ओपनिंग सत्र के दौरान बेंचमार्क सूचकांक स्थिरता के साथ कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 8.48 अंक यानि कि 0.01 प्रतिशत बढ़कर 77,628.69 पर और निफ्टी 21.75 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत बढ़कर 23,548.25 पर पहुंच गया था।

Created On :   10 Jan 2025 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story