Share Market Closing Bell: शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 2226 अंक लुढ़का, निफ्टी 22161 पर बंद हुआ, निवेशकों के 20 लाख करोड़ स्वाहा

शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 2226 अंक लुढ़का, निफ्टी 22161 पर बंद हुआ, निवेशकों के 20 लाख करोड़ स्वाहा
  • सेंसेक्स 2226.79 अंक गिरकर 73,137.90 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 742.85 अंक गिरकर 22,161.60 पर बंद हुआ
  • भारतीय रुपया आज 85.84 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार (Share Market) में आज (07 अप्रैल 2025, सोमवार) भारी गिरावट से हाहाकार मच गया है। सुबह जहां खुलते ही बाजार क्रैश हो गया, वहीं दिनभर मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) में बिकवाली जारी रही। कारोबार के अंत में भी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही भारी गिरावट के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 2226.79 अंक यानि कि 2.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,137.90 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 742.85 अंक यानि कि 3.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,161.60 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स- निफ्टी के शेयर

आज करीब 3372 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है, वहीं 559 शेयरों में तेजी आई, जबकि 137 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट ट्रेंट, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस और एलएंडटी के शेयरों में रही, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में तेजी रही।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 29 कंपनियों के शेयर भी लाल निशान पर ही बंद हुए। इनमें सबसे ज्यादा गिरावट टाटा स्टील, एल एंड टी, टाटा मोटर्स, कोटक बैंक, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, इन्फोसिस और एक्सिस बैंक के शेयरों में रही। जबकि, एक मात्र हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में तेजी रही।

20 लाख करोड़ का नुकसान

सेंसेक्स में लगातार भारी गिरावट के चलते लिस्टेड सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 19.4 लाख करोड़ रुपए घटकर 383.95 लाख करोड़ रुपए रह गया। ऐसे में कहा जा सकता है कि निवेशकों को करीब 20 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

भारतीय रुपया में गिरावट

बात करें भारतीय रुपया की सोमवार को इसमें 61 पैसे की गिरावट दर्ज की गई और इसी के साथ रुपया 85.84 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 85.74 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि बीते सत्र में शुक्रवार की सुबह रुपया 85.04 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 85.23 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

खुलते ही क्रैश हुआ बाजार

आपको बता दें कि, सुबह बाजार भारी गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 2,639.95 अंक यानि कि 3.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,724.74 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 869.10 अंक यानि कि 3.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,035.35 के स्तर पर खुला था।

प्री-ओपनिंग में लगाया गोता

जबकि, प्री-ओपनिंग के दौरान बेंचमार्क सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 3,355.92 अंक यानि कि 4.45 प्रतिशत गिरकर 72,008.77 पर और निफ्टी 1,337 अंक यानि कि 5.84 प्रतिशत गिरकर 21,567.45 पर पहुंच गया था।

Created On :   7 April 2025 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story