Share Market Opening Bell: शेयर मार्केट खुलते ही हुआ क्रैश, सेंसेक्स में 2600 अंकों की गिरावट, निफ्टी लुढ़ककर 22000 पर पहुंचा

- सेंसेक्स 2,639.95 अंक गिरकर 72,724.74 पर खुला
- निफ्टी 869.10 अंक गिरकर 22,035.35 पर खुला
- भारतीय रुपया आज 85.74 प्रति डॉलर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार (Share Market) आज (07 अप्रैल 2025, सोमवार) खुलते ही क्रैश हो गया। इस दौरान प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) ने जहां 2600 अंकों का गोता लगाया। वहीं एनएसई निफ्टी (Nifty) भी लुढ़ककर 22000 पर जा पहुंचा। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 2,639.95 अंक यानि कि 3.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,724.74 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 869.10 अंक यानि कि 3.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,035.35 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 85 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 960 शेयरों में गिरावट आई, जबकि, 38 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में ट्रेंट, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स और ओएनजीसी के शेयरों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।
प्री-ओपनिंग के दौरान बेंचमार्क सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 3,355.92 अंक यानि कि 4.45 प्रतिशत गिरकर 72,008.77 पर और निफ्टी 1,337 अंक यानि कि 5.84 प्रतिशत गिरकर 21,567.45 पर पहुंच गया था।
बात करें भारतीय रुपया की तो सोमवार को इसमें 51 पैसे की गिरावट देखी गई है और यह 85.74 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि बीते सत्र मेंं शुक्रवार की सुबह रुपया 85.04 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 85.23 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, बीते सत्र (04 अप्रैल 2025, शुक्रवार) में शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 372.99 अंक यानि कि 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,922.37 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 138.00 अंक यानि कि 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,112.10 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को भी बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 930.67 अंक यानि कि 1.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,364.69 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 345.65 अंक यानि कि 1.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,904.45 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On : 7 April 2025 3:59 AM