Share Market Closing Bell: शेयर बाजार क्रैश, सेंसेक्स में 1258 अंकों की भारी गिरावट, निफ्टी 23620 से नीचे बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार (Share Market) में आज (06 जनवरी 2025, सोमवार) भारी गिरावट देखने को मिली है। सुबह मामूली बढ़त के साथ खुलने के बाद बाजार अचानक क्रैश हो गया और दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद भी अंत तक उभर नहीं पाया। इस दौरान प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) जहां 1200 से अधिक अंकों की तक फिसला, वहीं एनएसई निफ्टी (Nifty) 23700 से नीचे आ गया।
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 1258.12 अंक यानि कि 1.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,964.99 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 388.70 अंक यानि कि 1.62 प्रतिशत गिरकर 23,616.05 के स्तर पर बंद हुआ।
भारतीय रुपया सोमवार को 4 पैसे गिरकर 85.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 85.76 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, शुक्रवार की सुबह रुपया 85.79 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को मामूली गिरावट के साथ 85.78 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
कारोबार के अंत में करीब 629 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 3329 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट टाटा स्टील, ट्रेंट, कोल इंडिया, एनटीपीसी और बीपीसीएल के शेयरों में रही, जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, टाटा कंज्यूमर, टाइटन कंपनी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।
वहीं बात करें सेंसेक्स की तो, टाइटन कंपनी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे। जबकि, टाटा स्टील, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 128.53 अंक यानि कि 0.16 प्रतिशत बढ़कर 79,351.64 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 33.65 अंक यानि कि 0.14 प्रतिशत बढ़कर 24,038.40 के स्तर पर खुला था।
बात करें प्री-ओपनिंग सत्र की तो बेंचमार्क सूचकांक कमजोर कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 533.94 अंक यानि कि 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,689.17 पर और निफ्टी 24.90 अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,979.85 पर कारोबार कर रहा था।
Created On :   6 Jan 2025 3:41 PM IST