- Home
- /
- चुनाव
- /
- विधानसभा चुनाव
- /
- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
- /
- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
- /
- योगेश कदम की जीवनी, जानिए दापोली...
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: योगेश कदम की जीवनी, जानिए दापोली सीट से चुनाव लड़ रहे योगेश कदम कौन है?
- दापोली विधानसभा क्षेत्र रत्नागिरी जिले के अंतर्गत आती है।
- शिवसेना शिंदे और शिवसेना यूबीटी के बीच कड़ा मुकाबला
- शिवसेना शिंदे से योगेश कदम मौजूदा विधायक
डिजिटल डेस्क, दापोली। 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में दापोली विधानसभा सीट में 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। दापोली विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। दापोली विधानसभा क्षेत्र रत्नागिरी जिले के अंतर्गत आती है।
दापोली विधानसभा सीट से 2019 में शिवसेना के योगेश कदम, जबकि 2014 में संजय कदम को जीत मिली। इससे पहले यहां से 1990 से लेकर 2009 तक लगातार पांच चुनाव शिवसेना के सूर्यकांत दलवी की जीत हुई थी। इसे शिवसेना का गढ़ माना जाता है। लेकिन इस बार का चुनाव दिलचस्प है क्योंकि शिवसेना दो धड़ों शिवसेना शिंदे और शिवसेना यूबीटी में बंट गई । और अब दोनों दलों के बीच मुकाबला है।
शिवसेना शिंदे की ओर से योगेश कदम और शिवसेना यूबीटी की तरफ से संजय कदम चुनावी मैदान में है। 38 वर्षीय योगेश कदम के पिताजी का नाम रामदास गंगाराम कदम है। योगेश का जन्म 18 फरवरी 1986 को हुआ था। उनका निवास स्थल कदमवाडी जामगे, जिला रत्नागिरी है। उनकी पत्नी सिनेमा निर्माता, कोचिंग क्लासेस है। जबकि योगेश कदम खेती उन्होंने बीकॉम किया है।
Created On :   15 Nov 2024 7:33 PM IST