ईवीएम आरोपों पर जवाब: ईसी ने कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को 3 दिसंबर शाम पांच बजे बैठक के लिए बुलाया

ईसी ने कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को 3 दिसंबर शाम पांच बजे बैठक के लिए बुलाया
  • ईवीएम आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब
  • कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को 3 दिसंबर को बुलाया
  • आरोपों को विस्तार से सुनने को तैयार ईसी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस की ओर से लगाए गए ईवीएम आरोपों पर जवाब दिया है। कुछ सवालों का जवाब देते हुए ईसी ने कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को 3 दिसंबर शाम पांच बजे बैठक के लिए बुलाया है। ईसी ने आज शनिवार 30 नवंबर को कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ पर पार्टी के एजेंट को वोट परसेंट और टोटल वोटरों की संख्या की जानकारी लगातार दी जा रही थी, इसके बाद भी अगर कुछ अन्य शिकायतें और जानकारी मिलती है तो चुनाव आयोग उनके डिटेल से सुनने को तैयार है।

आपको बता दें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी नेतृत्व वाले महायुति को बड़ी जीत मिली, जबकि कांग्रेस नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी गठबंधन को हार मिली। हार से एमवीए में शामिल कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी ने चुनाव में ईवीएम गड़बड़ी के बड़े आरोप लगाए। दोनों दलों के नेताओं ने हार का ठीकरा वोटिंग मशीन पर फोड़ा।

कांग्रेस नेताओं ने वोटिंग के दिन शाम 5 बजे के बाद के वोट प्रतिशत और रात 11:30 बजे तक वोट प्रतिशत में अंतर को लेकर सवाल उठाए। ईसी ने इसका जवाब दे दिया है। चुनाव आयोग का कहना है कि मतदान के दिन जैसे आंकड़े आते है वो अपडेट होते जाते है।

Created On :   30 Nov 2024 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story