- Home
- /
- चुनाव
- /
- विधानसभा चुनाव
- /
- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
- /
- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
- /
- वोटिंग से पहले कांग्रेस का बड़ा...
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: वोटिंग से पहले कांग्रेस का बड़ा एक्शन, बागी बने 22 नेताओं को पार्टी से किया निलंबित
- चुनाव के बीच बागियों के खिलाफ कांग्रेस की सख्ती
- निलंबन का फैसला रमेश चेन्निथला के निर्देश पर लिया गया
- बागी होकर 22 नेताओं ने एमवीए के खिलाफ ताल ठोंकी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले बड़ी कार्रवाई की है। चुनाव के बीच बागियों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए 22 बागी नेताओं को निलंबित कर दिया है। बागियों पर एक्शन के बाद कांग्रेस की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जारी बयान में कहा गया कि निलंबन का फैसला अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी रमेश चेन्निथला के निर्देश पर लिया गया है।
निलंबित होने वाले सभी बागी कांग्रेस नेता पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है। पार्टी के विरोध में काम करने के चलते इन सभी नेताओं को 6 साल के लिये सस्पेंड कर दिया गया है। आपको बता दें चुनाव में कांग्रेस से बागी होकर इन 22 नेताओं ने महाराष्ट्र चुनाव में महा विकास अघाड़ी यानि गठबंधन एमवीए के खिलाफ ताल ठोंकी है।
बागी बनकर पार्टी के विरोध में प्रचार कर रहे कई दिग्गज नेता भी शामिल है, जिन्हें सस्पेंड किया गया है , निलंबित होने वाले कांग्रेस नेताओं में रामटेक से पूर्व मंत्री राजेंद्र मुलक , काटोल से याज्ञवल्क जिचकर ,कसबा से कमल व्यवहारे ,कोपरी पचपखाड़ी से मनोज शिंदे और पार्वती से आबा बागुल शामिल हैं।
आपको बता दें महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में मतदान होने में कुछ दिन का समय और बचा है। सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान 20 नवंबर को होगा। चुनावी नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
Created On :   11 Nov 2024 4:18 AM GMT