महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: विजय अग्रवाल की जीवनी, जानिए अकोला वेस्ट से चुनाव लड़ रहे विजय अग्रवाल कौन है?

विजय अग्रवाल की जीवनी, जानिए अकोला वेस्ट से चुनाव लड़ रहे विजय अग्रवाल कौन है?
  • अकोला वेस्ट विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान
  • अकोला जिले में आने वाली पांच विधानसभा सीटों में एक
  • बीजेपी के अभेद किले में बहुकोणीय मुकाबला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में अकोला वेस्ट विधानसभा सीट में 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। अकोला वेस्ट विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। ये सीट अकोला जिले में आने वाली पांच विधानसभा सीटों में एक है।

अकोला वेस्ट विधानसभा सीट से बीजेपी से विजय कमल किशोर अग्रवाल,बीएसपी से डॉ धनंजय उर्फ ​​बाबा नलत, कांग्रेस से साजिश खान पठान चुनावी मैदान में है। अकोला वेस्ट में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। बीएसपी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है।

62 वर्षीय बीजेपी प्रत्याशी विजय के पिता का नाम कमलकिशोर अग्रवाल है। उनका निवास स्थान श्रीकृष्ण ध्यान मंदिर के पास, रामनगर चौक जिला अकोला है। गोवर्धन शर्मा के जिंदा रहते अकोला पश्चिम तीन दशक तक बीजेपी का अभेद किला बना हुआ था, उनके निधन के बाद नए चेहरें के रूप में बीजेपी ने विजय अग्रवाल पर भरोसा जताया है। यहां बागी बीजेपी का खेल बिगाड़ सकते है। इस सीट पर बीजेपी के गढ़ से पहले शिवसेना का दबदबा था। पार्टियों के बिखरने और वैकल्पिक प्रत्याशियों के चलते यहां बहुकोणीय मुकाबला बना हुआ है।

Created On :   10 Nov 2024 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story