महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: सुनिल खराटे की जीवनी, जानिए बडनेरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सुनिल खराटे कौन है?

सुनिल खराटे की जीवनी, जानिए बडनेरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सुनिल खराटे कौन है?
  • बडनेरा विधानसभा क्षेत्र अमरावती जिले में आती है
  • पिछले दो चुनाव निर्दलीय के तौर पर रवि राणा ने जीता
  • बीजेपी प्रत्याशी का नामांकन यहां से रद्द हुआ

डिजिटल डेस्क, बडनेरा। 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बडनेरा विधानसभा सीट में 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। बडनेरा विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

बडनेरा विधानसभा सीट 2009 के विधानसभा चुनाव में अस्तित्व में आई। बडनेरा विधानसभा क्षेत्र अमरावती जिले और लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है।

2014 और 2019 में निर्दलीय रवि राणा ने यहां से जीत हासिल की थी। यहां से बीजेपी प्रत्याशी तुषार पंडितराव भारतीय और राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान रार्टी से रवि राणा का नामांकन फॉर्म रिजेक्ट हो गया है। यहां मुख्य मुकाबला शिवसेना यूबीटी कैंडिडेट सुनिल बलदेवराव और बीएसपी उम्मीदवार रमेश पंडुरंग नागडिवे के बीच देखने को मिल रहा है। शिवसेना कैंडिडेट 54 वर्षीय सुनिल खराटे की पत्नी का नाम प्रणिता खराटे है। उनका व्यवसाय व्यापार और खेती है। उनकी शैक्षणित योग्यता बीए और एमबीए है।

Created On :   14 Nov 2024 12:59 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story