Nagpur News: चावल कारोबारी से 35.47 लाख की ठगी करने वाले कंपनी के डायरेक्टर और मैनेजर पर मामला दर्ज

चावल कारोबारी से 35.47 लाख की ठगी करने वाले कंपनी के डायरेक्टर और मैनेजर पर मामला दर्ज
  • पहले विश्वास हासिल किया
  • फोन के जरिए ही तय हुआ सौदा
  • रकम लेने के बाद नहीं भेजा चावल

Nagpur News चावल का आयात-निर्यात करने वाले शहर के चावल कारोबारी से 35.47 लाख की ठगी करने का का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर आरोपी धनराज कीडीयुर और कंपनी के मैनेजर कार्तिक एम. बंगलुरु, कर्नाटक निवासी के खिलाफ धारा 316(2), 318(4), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार तिनखेड़े ले-आउट, सिविल लाइंस निवासी चिरायु दिलीप अग्रवाल (27) ने सीताबर्डी थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है।

पहले भरोसा हासिल किया, फिर लगाई चपत : चिरायु चावल का आयात-निर्यात करते हैं। 22 दिसंबर 2022 से 27 अक्टूबर 2024 के बीच उन्होंने पीडब्ल्यू.आई.पी. कंपनी के डायरेक्टर आरोपी धनराज कीडीयुर और उनकी कंपनी के मैनेजर कार्तिक एम. के साथ फोन पर बातचीत के बाद चावल का कारोबार करने लगे। पहला व्यवहार आरोपियों ने सही ढंग से किया, इसलिए चिरायु को उन पर भरोसा हो गया। चिरायु का विश्वास हासिल करने के आरोपियों ने व्यवसाय संबंधी अनुबंध किया और करीब 35 लाख 47 हजार 881 रुपए ले लिए, लेकिन उन्होंने चिरायु को चावल नहीं भेजा, तब चिरायु ने आरोपियों के खिलाफ सीताबर्डी थाने में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

दुकान के गल्ले से 8 लाख रुपए चोरी , तीन आरोपी सीसीटीवी में कैद : दुकान से लाखों रुपए की नकदी चोरी हो गई। तीन आरोपी सीसीटीवी में कैद हुए हैं। गणेशपेठ थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपियों का सुराग मिलना बाकी है। घाट रोड पर चांडक ले-आउट में गीतकुंज निवासी शशिकांत विजयकुमार सिंघानिया (48) की कॉटन मार्केट चौक में गुजरात लॉज की इमारत में श्री भगवती ट्रेडर्स नामक दुकान है। 26 से 27 अक्टूबर के बीच तीन आरोपयों ने शटर के ताले तोड़कर भीतर प्रवेश किया और दराज से 8 लाख रुपए चुरा लिए। वारदात को अंजाम देते समय तीन नकाबपोश सीसीटीवी में कैद हुए हैं। घटना का पता चलते ही संबंधित थाने के श्वान पथक व फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। प्रकरण दर्ज किया गया, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है।

गांजे के साथ विक्रेता पकड़ा गया : गांजा विक्रेता को नई कामठी थाने में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। सोमवार को उसे अदालत में पेश किया गया। आरोपी गांजा विक्रेता उमेश माणिक रामटेके (34), चंद्रमणि नगर निवासी है। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात आदर्श आचार संहिता के चलते संबंधित थाने की पुलिस गश्त लगा रही थी। विक्तुबाबा नगर में अनाज गोदाम के पास उमेश अपने दोपहिया वाहन (एम.एच.-40-सी.जे.-5462) के साथ खड़ा था। संदेह हाेने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की और उसके वाहन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन की डिक्की से 1 िकलो 120 ग्राम गांजा बरामद हुआ। गांजे की कीमत 11 हजार 200 रुपए बताई जा रही है।

Created On :   29 Oct 2024 12:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story