Akola News: मिनी मंत्रालय से मंत्रालय पहुंचने की आस, जिप सदस्य आजमा रहे हाथ

मिनी मंत्रालय से मंत्रालय पहुंचने की आस, जिप सदस्य आजमा रहे हाथ
  • परवान चढ़ी ख्वाहिश : राजनीतिक पार्टियों ने भी जताया भरोसा
  • अकोला जिले में पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र
  • इस बार भी त्रिकोणीय मुकाबला

Akola News राजेन्द्र काकड़े .ग्राम पंचायत से मंत्रालय तक का सफर पूरा करनेवाले कई विधायक और मंत्री है। इनके पदचिन्हों पर कदम रखते हुए अकोला जिला परिषद के कई सदस्य विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। उल्लेखनीय है, बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने भी पूर्व विधायकों की बजाय नए चेहरों याने स्थानीय स्वराज्य संस्था के सदस्यों पर भरोसा जताया है। अकोला जिले के अकोला पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के निवर्तमान विधायक रणधीर सावरकर को टक्कर देने महाविकास आघाड़ी की ओर से शिवसेना यूबीटी के गोपाल दातकर, वंचित बहुजन आघाड़ी की ओर से ज्ञानेश्वर सुलताने चुनाव मैदान में उतरे हैं। दोनों उम्मीदवार वर्तमान जिप सदस्य है।

अकोला जिले में पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं, जिनमें से अकोला पूर्व और अकोला पश्चिम दोनों निर्वाचन क्षेत्र अकोला शहर याने मनपा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। अकोला पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र पूरी तरह शहरी क्षेत्र में आता है। इस कारण इस क्षेत्र में सभी उम्मीदवार मनपा पार्षद हैं, अकोला पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बड़ा होने के साथ ही आसपास के गांव इसमें शामिल है।

फलस्वरूप, इस निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के निवर्तमान विधायक रणधीर सावरकर को चुनौती देने के लिए जिप सदस्य ज्ञानेश्वर सुलताने तथा जिप सदस्य गोपाल दातकर ने नामांकन दाखिल किया है। इनके अलावा अन्य उम्मीदवारों ने भी निर्दलीय के तौर पर पर्चा भरा है, लेकिन दोनों जिप सदस्यों ने राजनीतिक पार्टियों से टिकट हासिल किया है। जिप सदस्य ज्ञानेश्वर सुलताने वंचित बहुजन आघाड़ी तथा गोपाल दातकर महाविकास आघाड़ी की ओर से चुनाव लड़ेंगे। समीकरणों को देखते हुए पूर्व में हमेशा ही त्रिकोणीय मुकाबला होता रहा है तथा इस बार भी त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है।

Created On :   30 Oct 2024 7:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story