आगामी स्मार्टफोन: Vivo X200 को चीन में मिला 3C सर्टिफिकेशन! स्पेसिफिकेशन भी हुए लीक

Vivo X200 को चीन में मिला 3C सर्टिफिकेशन! स्पेसिफिकेशन भी हुए लीक
  • यह स्मार्टफोन Vivo X100 सीरीज का सक्सेसर होगा
  • X200 में डाइमेंशन 9400 चिपसेट दिया जा सकता है
  • इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) के आगामी हैंडसेट एक्स 200 (X200) को लेकर को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। इस फोन के कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन पहले ही लीक हो चुके हैं। वहीं अब इसे चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। माना जा रहा है कि, यह स्मार्टफोन Vivo X100 सीरीज का सक्सेसर होगा, जिसे नवंबर 2023 में पेश किया गया था।

हालिया लीक​ रिपोर्ट में कहा गया था कि, X200 में डाइमेंशन 9400 SoC और 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। फिलहाल, जानते हैं इसे फोन से जुड़ी नई लीक रिपोर्ट के बारे में...

Vivo X200 3C सर्टिफिकेशन पर लिस्ट

गिजमोचाइना की एक रिपोर्ट के अनुसार, वीवो X200 को चाइना कंपल्सरी सर्टिफिकेशन (CCC) पर लिस्ट किया गया था, जिसे 3C के रूप में भी जाना जाता है। लिस्टिंग से पता चलता है कि इसका मॉडल नंबर V2415A हो सकता है और यह 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग से लैस हो सकता है।

इसके अलावा Vivo X200 को IMEI वेबसाइट पर भी इसी तरह के मॉडल नंबर- Vivo V2415 के साथ देखा गया था। हालांकि यहां इसे लॉन्च किए जाने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, रिपोर्ट की मानें तो Vivo X200+ और X200 Pro को अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo X200 के लीक स्पेसिफिकेशन

आपको बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब Vivo X200 से जुड़ी लीक जानकारी सामने आई है। इससे पहले सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, Vivo X200 में 6.3 इंच की फ्लैट डिस्प्ले मिल सकती है, तो कि 1.5K रिजॉल्यूशन प्रदान करेगी।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का बड़ा प्राइमरी सेंसर और 3x ऑप्टिकल जूम, 70mm फोकल लेंथ और मैक्रो एबिलिटीस वाला पेरिस्कोप कैमरा शामिल है।

लीक रिपोर्ट की मानें तो इस फोन में डाइमेंशन 9400 चिपसेट मिल सकता है। साथ ही पावर के लिए इसमें 5,500mAh या 5,600mAh की “सुपर लार्ज” बैटरी हो सकती है, जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी।

Created On :   30 Aug 2024 6:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story