- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Vivo S20 Series की लॉन्च डेट की हुई...
आगामी स्मार्टफोन: Vivo S20 Series की लॉन्च डेट की हुई घोषणा, कलर ऑप्शन का भी हुआ खुलासा
- इस लाइनअप में Vivo S20 और S20 Pro शामिल होंगे
- S20 Series के फोन की डिजाइन का खुलासा किया है
- एस20 सीरीज 28 नवंबर को शाम 7:00 बजे लॉन्च होगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) अपनी नई एस20 सीरीज (S20 Series) को लॉन्च करने वाली है। इसकी घोषणा कंपनी ने वीबो पर कर दी है, जिसके अनुसार इस लाइनअप में एस20 (Vivo S20) और एस20 प्रो (S20 Pro) शामिल होंगे। यह दोनों हैंडसेट वीवो एस19 और वीवो एस19 प्रो के सक्सेसर होंगे।
हाल ही में कंपनी ने Vivo S20 Series के फोन की डिजाइन का खुलासा किया है। साथ ही इसके कुछ कलर ऑप्शन भी सामने आ गए हैं। आपको बता दें कि, बीते कुछ हफ्तों में इस सीरीज से जुड़ी सभी स्पेसिफिकेशन भी लीक हो गई हैं। आइए जानते हैं इस सीरीज से जुड़ी अन्य जानकारी...
कब लॉन्च होगी सीरीज?
वीवो चाइना ने वीबो पोस्ट में आगामी सीरीज से जुड़ी जानकारी शेयर की है। जिसमें कहा गया है कि, एस20 सीरीज 28 नवंबर को शाम 7:00 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) लॉन्च होगी। पोस्ट में वीवो एस20 और वीवो एस20 प्रो के डिजाइन और रंगों को दिखाने वाली तस्वीरें हैं।
वीवो एस20 सीरीज का डिजाइन, स्पेसिफिकेशन्स वीवो एस20 में डुअल रियर कैमरा और वीवो एस20 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा होने की पुष्टि की गई है। दोनों मॉडल में पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए ऑरा लाइट रिंग एलईडी है। दोनों मॉडल चीन में पहले से ही प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध हैं।
इन स्पेसिफिकेशन की पुष्टि
लिस्टिंग के अनुसार, वीवो एस20 में 6,500mAh की बैटरी मिलेगी। वीवो एस20 प्रो मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ चिपसेट पर चलने की पुष्टि की गई है। साथ ही इसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर होगा। फोन की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहक CNY 278 (लगभग 3,000 रुपए) के लाभ उठा सकते हैं।
लीक स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि, इससे पहले इस सीरीज के कई स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं। लीक के अनुसार, वीवो एस20 प्रो मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ SoC पर चलेगा, जबकि वीवो एस20 स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC के साथ आ सकता है।
पिछले लीक्स के अनुसार, वीवो एस20 प्रो में 6.67-इंच डिस्प्ले मिल सकती है, जो कि 1.5K (1,260x2,800 पिक्सल) रिजॉल्यूशन प्रदान करेगी। इसमें 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। वीवो के प्रो मॉडल में 90W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।
Created On :   22 Nov 2024 6:11 PM IST