न्यू स्मार्टफोन: Tecno Spark 20 Pro 5G भारत में मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Tecno Spark 20 Pro 5G भारत में मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
  • इसमें 108-मेगापिक्सल रियर कैमरा है
  • मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 चिपसेट है
  • फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी टेक कंपनी टेक्नो (Tecno) ने बीते महीने ग्लोबल मार्केट में स्पार्क सीरीज के तहत अपना नया हैंडसेट 20 प्रो 5जी (Spark 20 Pro 5G) लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन 2023 में लॉन्च किए गए 4G मॉडल की तुलना में काफी अपग्रेड है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 चिपसेट दिया गया है और साथ ही 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा भी मिलता है।

स्मार्टफोन की बिक्री 11 जुलाई से शुरू होगी। यह देश के कई ऑनलाइन और ऑफलाइन आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा। Tecno एक इंट्रोडक्टरी ऑफर भी दे रहा है, जिसमें यूजर सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ UPI और पेपर फाइनेंस पर 2,000 रुपए का कैशबैक पा सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Tecno Spark 20 Pro 5G की कीमत और उपलब्धता

इस स्मार्टफोन को भारत में 15,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस कीमत में इसका 8GB रैम+ 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीममत 16,999 रुपए रखी गई है। ये स्मार्टफोन स्टारट्रेल ब्लैक और ग्लॉसी व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Tecno Spark 20 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2,460x1,080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। डिस्प्ले डायनामिक पोर्ट फीचर के साथ आता है जो फ्रंट स्क्रीन कैमरा कटआउट के आसपास नोटिफिकेशन दिखाता है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक सहायक लेंस शामिल है। जबकि, सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 8GB रैम के साथ MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट दिया गया है, जिसे Mali-G57 MC2 GPU के साथ जोड़ा गया है। साथ ही इसमें 256GB तक की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14-आधारित HiOS 14 पर काम करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो कि 33W वायर्ड चार्जिंग चार्जिंग के साथ आती है। यह 10W रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।

Created On :   10 July 2024 5:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story