- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Sony WF-C510 TWS भारत में 22 घंटे...
न्यू ईयरबड्स: Sony WF-C510 TWS भारत में 22 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
- सिर्फ 5 मिनट के चार्ज से एक घंटे का प्लेबैक मिलता है
- चार अलग-अलग कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
- Sony WF-C510 की कीमत 4,990 रुपए रखी गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की दिग्गज टेक कंपनी सोनी (Sony) ने भारत में अपने नए ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स डब्ल्यूएफ-सी510 (WF-C510) लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने मुताबिक, इन्हें एक बार चार्ज करने पर 22 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। वहीं सिर्फ 5 मिनट के चार्ज से एक घंटे का प्लेबैक मिलता है। इन्हें Sony हेडफोन कनेक्ट ऐप के जरिए Android और iOS दोनों स्मार्टफोन के साथ जोड़ा जा सकता है।
Sony WF-C510 TWS ईयरबड्स को चार अलग-अलग कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू, व्हाइट और येलो में पेश किया गया है। बात करें कीमत की तो, Sony WF-C510 ईयरबड्स को भारतीय बाजार में 4,990 रुपए की प्राइज के साथ उतारा गया है। इन्हें सोनी रिटेल स्टोर और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइटों से खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इन ईयरबड्स की खूबियों के बारे में...
Sony WF-C510 के स्पेसिफिकेशन
सोनी WF-C510 में 6 मिमी ड्राइवर मिलते हैं और इसमें 20-20,000Hz की फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज मिलती है। इनमें एक एम्बिएंट साउंड मोड दिया गया है, जो यूजर को म्युजिक सुनते समय आसपास की आवाज सुनने की अनुमति देता है। साथ ही इसमें एक वॉयस फोकस फीचर भी दिया गया है, जो शोर शराबे को दबाते हुए ह्यूमेन वॉइस को कैप्चर करता है।
वे बेहतर ऑडियो अनुभव के लिए इनमें DSEE (डिजिटल साउंड एन्हांसमेंट इंजन) पैक भी मिलता है। ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी है और यह SBC और AAC ब्लूटूथ कोडेक्स को सपोर्ट करता है। ये ईयरबड्स सोनी के मल्टीपॉइंट कनेक्शन के साथ आते हैं, जिससे आप इन्हें एक साथ दो ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं।
यूजर्स सोनी हेडफोन कनेक्ट ऐप के माध्यम से साउंड सेटिंग को पर्सनलाइज्ड कर सकते हैं। सोनी WF-C510 त्वरित पेयरिंग के लिए फास्ट पेयर और स्विफ्ट पेयर फंक्शनैलिटी प्रदान करता है। इसमें IPX4 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग है जो ईयरबड्स को छींटों और पसीने की बूंदों से बचाता है।
कंपनी का कहना है कि WF-C510 ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 11 घंटे तक का प्लेबैक दे सकते हैं, और बेलनाकार चार्जिंग केस के साथ 22 घंटे तक का प्लेटाइम दे सकते हैं। ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं और कहा जाता है कि केवल पांच मिनट की चार्जिंग के साथ एक घंटे तक सुनने का समय देते हैं।
Created On :   9 Nov 2024 12:54 PM IST